जहर खायी युवती समेत दो मरीज मायागंज से गायब

भागलपुर : मायागंज हॉस्पिटल के मेडिसिन विभाग में इलाजरत युवती समेत दो महिला मरीज बुधवार काे मायागंज हॉस्पिटल से गायब हो गयी. इसकी सूचना मिलते ही यूनिट प्रभारी ने दोनों मरीजों को लामा घोषित करते हुए इसकी लिखित सूचना बरारी पुलिस को दे दी. जहर खाने के बाद 26 को हुई थी भर्ती. भागलपुर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2018 4:50 AM

भागलपुर : मायागंज हॉस्पिटल के मेडिसिन विभाग में इलाजरत युवती समेत दो महिला मरीज बुधवार काे मायागंज हॉस्पिटल से गायब हो गयी. इसकी सूचना मिलते ही यूनिट प्रभारी ने दोनों मरीजों को लामा घोषित करते हुए इसकी लिखित सूचना बरारी पुलिस को दे दी.

जहर खाने के बाद 26 को हुई थी भर्ती. भागलपुर के बिशनपुर निवासी कैलाश यादव की बेटी की घर में जहरीला पदार्थ खाने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गयी थी. परिजनाें ने उसे इलाज के लिए मायागंज हॉस्पिटल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया था.

जहां अगले दिन उसे मेडिसिन विभाग के बेड नंबर 34 के लिए ट्रांसफर कर दिया. बुधवार को बरारी पुलिस को दिये लिखित सूचना में यूनिट हेड डॉ भारत भूषण ने बताया कि संदिग्ध प्वायजनिंग की मरीज बुधवार को विभाग से गायब हो गयी है.

जहर खाने के बाद इलाजरत थी महिला. घोघा थानाक्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खा लिया था. उसे आनन-फानन में मायागंज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां मेडिसिन विभाग के बेड नंबर तीन पर भर्ती के लिए इलाज शुरू किया गया.

बुधवार को जब महिला को ढूंढा गया तो वह बेड पर नहीं मिली. इस बाबत यूनिट हेड डॉ भारत भूषण ने बताया कि बरारी थानाध्यक्ष को इसकी लिखित सूचना देकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की गयी है.

Next Article

Exit mobile version