Advertisement
शराबियों व हुड़दंगियों पर रहेगी नजर पुलिस व रैफ जवानों ने किया फ्लैग मार्च
फ्लैग मार्च से पहले पुलिस लाइन में एसएसपी ने जवानों को दिया होली को लेकर काम करने के तरीके पर टिप्स भागलपुर : होली के मद्देनजर अमन का माहौल बनाने के लिए जिला पुलिस व स्टेट रैफ के जवानों ने बुधवार को शहर में फ्लैग मार्च किया. फ्लैग मार्च पर निकलने से पहले पुलिस लाइन […]
फ्लैग मार्च से पहले पुलिस लाइन में एसएसपी ने जवानों को दिया होली को लेकर काम करने के तरीके पर टिप्स
भागलपुर : होली के मद्देनजर अमन का माहौल बनाने के लिए जिला पुलिस व स्टेट रैफ के जवानों ने बुधवार को शहर में फ्लैग मार्च किया. फ्लैग मार्च पर निकलने से पहले पुलिस लाइन में रैफ के जवानों को एसएसपी मनोज कुमार ने त्योहार के समय काम करने के तरीके और उत्साह से काम करने का टिप्स दिया.
हुड़दंगियों-शराबियों पर रहेगी पुलिस की नजर. एसएसपी मनोज कुमार ने कहा कि पुलिस होली के मौके पर हुड़दंगियों और शराबियों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलायेगी. जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहेगी.
सभी थानों की पुलिस को सतर्क और सक्रिय रहने का निर्देश जारी कर दिया गया है. सुरक्षा को लेकर विशेष व्यवस्था गयी है, जिसके तहत क्यूआरटी का गठन किया गया है.
जिले में छह स्थानों पर क्यूआरटी का गठन. होली पर सुरक्षा को लेकर जिले में छह जगहों पर क्यूआरटी का गठन किया गया है. एसएसपी मनोज कुमार ने बताया कि कहलगांव, नाथनगर, मोजाहिदपुर, एसएम कॉलेज रोड, तिलकामांझी और लोदीपुर में क्यूआरटी का गठन किया गया है. एक क्यूआरटी में पुलिस अधिकारियों और जवानों की संख्या लगभग 30 होगी.
अनहोनी से निबटने के लिए तैयार है सदर व मायागंज हॉस्पिटल. अनहोनी से निबटने केे लिए मायागंज हॉस्पिटल व सदर हॉस्पिटल की इमरजेंसी पूरी तरह से तैयार है.
मायागंज हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने बताया कि इमरजेंसी को होली के दिन अलर्ट मोड पर रखा जायेगा. जरूरत पड़ी तो ट्रामा वार्ड में 10 बेड का अलग वार्ड रिजर्व रखा गया है, उसे मरीजों के लिए खोल दिया जायेगा.
यह है इमरजेंसी नंबर. अगर कहीं पर बवाल की सूचना हो तो आप पुलिस के कंट्रोल नंबर 0641-2400701 पर काल करके सूचना दे सकते हैं. अगर आपको इलाज आदि की सहायता की जरूरत हो तो आप मायागंज हॉस्पिटल के कंट्रोल रूम नंबर 0641 2300217 पर फोन कर सकते हैं.
आज व कल नहीं चलेगी बस
भागलपुर : भागलपुर से टाटा, रांची, कोलकाता व पटना सहित लंबी दूरी की बस गुरुवार और शुक्रवार को नहीं चलेगी. शनिवार से स्थिति लगभग सामान्य हो जायेगी. होली को लेकर गुरुवार को टाटा के लिए सिर्फ दो बस चार और आठ बजे खुलेगी. कम दूरी वाले अन्य स्थानों के लिए दोपहर बाद चलेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement