बिहार : भागलपुर के हबीबपुर में बरात में चली गोली, दूल्हे के भांजे की मौत
भागलपुर : बिहार के भागलपुर के हबीबपुर इलाके में एक शादी समारोह मातम में बदल गया. दूल्हे की बारात निकली थी और इस बारात में लोग डीजे की धुन पर नाच रहे थे, लेकिन इसी दौरान अपराधी किस्म के युवक मोहम्मद मेहताब ने पिस्टल निकाल कर फायरिंग कर दी और गोली दूल्हे के भांजे को […]
भागलपुर : बिहार के भागलपुर के हबीबपुर इलाके में एक शादी समारोह मातम में बदल गया. दूल्हे की बारात निकली थी और इस बारात में लोग डीजे की धुन पर नाच रहे थे, लेकिन इसी दौरान अपराधी किस्म के युवक मोहम्मद मेहताब ने पिस्टल निकाल कर फायरिंग कर दी और गोली दूल्हे के भांजे को जाकर लग गयी. घटना के तुरंत बाद दूल्हे के भांजे के भागलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी.
वहीं, इस घटना के बाद मोहम्मद मेहताब फरार हो गया.पुलिसउसकी तलाश कर रही है. टीवी रिपोर्ट के अनुसार, भागलपुर के एसपी मनोज कुमार ने कहा है कि उक्त युवक कोजल्द से जल्द गिरफ्तारकर लिया जाएगा. उल्लेखनीय है शादी समारोह में बंदूक-पिस्टल नहीं चलाने का गाइड लाइन है, फिर भी इसका उल्लंघन किया जाता है और अक्सर ऐसी घटनाएं घट जाती हैं. इस मामले में शादी समारोह आयोजक पर भी मामला दर्ज किये जाने का प्रावधान है.