जाम में फंसी गाड़ी, बेस का काम रुका

भागलपुर: पीडब्ल्यूडी की ओर से घूरनपीर बाबा चौक से तिलकामांझी चौक तक बनने वाली एक किलोमीटर सड़क के बेस की तैयारी की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं. बेस बनाने के लिए जो मेटेरियल चाहिए, वह नहीं दिया जा रहा है. बेस बराबर नहीं, उबड़-खाबड़ बन रहा है. बुधवार को बेस बनाने का काम बंद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2014 10:37 AM

भागलपुर: पीडब्ल्यूडी की ओर से घूरनपीर बाबा चौक से तिलकामांझी चौक तक बनने वाली एक किलोमीटर सड़क के बेस की तैयारी की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं.

बेस बनाने के लिए जो मेटेरियल चाहिए, वह नहीं दिया जा रहा है. बेस बराबर नहीं, उबड़-खाबड़ बन रहा है. बुधवार को बेस बनाने का काम बंद रहा है. बेस तैयार करने में दिये जाने वाला मेटेरियल से भरा ट्रक मिर्जा चौकी में जाम में फंस गया है. अब गुरुवार को काम होगा. सड़क पर इतनी धूल उड़ रही है कि लोग अब इस रास्ते जाने से कतराने लगे हैं.

बंद वाहन छोड़ मोटरसाइकिल वाले मजबूरी में इस मार्ग से जाते हैं. सड़क में छोटे गिट्टी से पैदल चलने वालों को परेशानी हो रही है. तिलकामांझी से कचहरी चौक तक बन रही कोलतार की सड़क बुधवार को भी बनी. बुधवार को कचहरी चौक से थोड़ा आगे तक बनाया गया.

कहते हैं अधिकारी
पीडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता मोहन लाल प्रजापति ने कहा कि बेस बनाने का मैटेरियल लदा ट्रक जाम में फंस गया. गुरुवार से फिर से काम काम शुरू होगा. मई महीने तक सड़क को बन कर तैयार हो जायेगी.

Next Article

Exit mobile version