बीसीइ में कोर्ट तैयार, रोज आठ मैच, फ्लड लाइट में मुकाबला
बीसीइ कर रहा वॉलीबॉल प्रतियोगिता की मेजबानी सात से नौ तक नॉक आउट मुकाबला , 10 मार्च को फाइनल भागलपुर : इंजीनियरिंग कॉलेज व पॉलिटेक्निक कॉलेजों के बीच पहली बार इंटर कॉलेज प्रतियोगिता हो रही है. वॉलीबॉल प्रतियोगिता की मेजबानी के लिए भागलपुर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (बीसीइ) तैयार है. कॉलेज कैंपस में दो कोर्ट तैयार […]
बीसीइ कर रहा वॉलीबॉल प्रतियोगिता की मेजबानी
सात से नौ तक नॉक आउट मुकाबला , 10 मार्च को फाइनल
भागलपुर : इंजीनियरिंग कॉलेज व पॉलिटेक्निक कॉलेजों के बीच पहली बार इंटर कॉलेज प्रतियोगिता हो रही है. वॉलीबॉल प्रतियोगिता की मेजबानी के लिए भागलपुर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (बीसीइ) तैयार है.
कॉलेज कैंपस में दो कोर्ट तैयार किया गया है. एक कोर्ट पर चार मैच होंगे. यानी दो कोर्ट पर रोजाना आठ मैच होंगे. शाम के मैच फ्लड लाइट में खेले जायेंगे. प्रतियोगिता में 16 कॉलेजों के लड़कों की टीम भाग लेंगी, जबकि लड़कियों की दो कॉलेजों की टीम भाग ले रही हैं. नॉक आउट मैच सात से नौ मार्च तक होगा. 10 मार्च को लड़कों और लड़कियों की टीमों में फाइनल मैच होगा. प्रतियोगिता में भाग ले रही सभी टीमें छह मार्च तक बीसीइ भागलपुर पहुंच जायेगी.
डेढ़ घंटे का होगा मुकाबला
एक मैच करीब डेढ़ घंटे का होगा. पहला मैच सुबह आठ से 10 बजे तक दूसरा 11 से एक बजे तक होगा. एक से तीन तक लंच का समय होगा. तीन से पांच बजे और शाम में छह से आठ बजे तक मैच होंगे. 10 मार्च को फाइनल मुकाबला होगा. लड़कियों का मुकाबला 11 से एक और लड़कों का फाइनल मुकाबला शाम में दो से चार बजे के बीच होगा.
प्रिंसिपल ने कोर्ट का किया मुआयना
बीसीइ के प्रिंसिपल प्रो निर्मल कुमार ने कॉलेज कैंपस में तैयार हो रहे वॉलीबॉल कोर्ट का मुआयना किया. उन्होंने कहा कि कोर्ट तैयार हो चुका है. सोमवार को इसे फाइनल टच दे दिया जायेगा. प्रो आरके झा की देखरेख में कोर्ट बनाने का काम हो रहा है. इसमें ब्वायज टीम के कैप्टन शशि भी मदद कर रहे हैं.