उल्टा पुल पर अनियंत्रित बस ने आधा दर्जन बाइकों को रौंदा, बाल-बाल बचे बाइकसवार

पार्षद पति का भतीजा समेत गोराडीह के शिक्षक की बाइक आयी बस की चपेट में भागलपुर : कोतवाली थाना क्षेत्र के उल्टा पुल पर रविवार दोपहर करीब 12 बजे जगदीशपुर से आ रही एक अनियंत्रित स्टार बस ने करीब आधा दर्जन बाइक को रौंद दिया. बाइकों में धक्का लगते ही सभी बाइक सवार अपनी गाड़ियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 5, 2018 5:20 AM
पार्षद पति का भतीजा समेत गोराडीह के शिक्षक की बाइक आयी बस की चपेट में
भागलपुर : कोतवाली थाना क्षेत्र के उल्टा पुल पर रविवार दोपहर करीब 12 बजे जगदीशपुर से आ रही एक अनियंत्रित स्टार बस ने करीब आधा दर्जन बाइक को रौंद दिया.
बाइकों में धक्का लगते ही सभी बाइक सवार अपनी गाड़ियों को छोड़कर भाग गये. वहीं कुछ लोगों को इस दौरान हल्की चोटें आयी हैं. मामले के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने उक्त बस को जब्त कर लिया. जबकि बस चालक भागने में सफल रहा. इस दौरान तीन बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई बाइकों पर सवार घायल शिकायत लेकर कोतवाली थाना पहुंचे.
जहां उन्होंने कोतवाली थाना में बस द्वारा हुई दुर्घटना की शिकायत की. दुर्घटनाग्रस्त तीन बाइकों में यामाहा बाइक पर सवार मारुफचक निवासी गोराडीह के तरछा हाई स्कूल के शिक्षक कमलेश्वरी प्रसाद सिंह, सुजुकी जिक्सर पर सवार पार्षद पति शाहिद खान के भतीजे आफताब, पैशन प्रो पर सवार प्रिंटिंग प्रेस मालिक नवल किशोर का स्टाफ फौजी कोतवाली थाना पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि वे लोग मोजाहिदपुर की तरफ से उल्टा पुल के रास्ते बाजार की तरफ आ रहे थे.
तभी पीछे से आ रही एक अनियंत्रित स्टार बस ने उन्हें धक्का मार दिया. धक्का लगने के बाद वे लोग दूर जा गिरे. वहीं उक्त तीनों बाइक बस की चपेट में आ गयी. उन्होंने बताया कि इसके अलावा भी करीब तीन बाइकों में बस ने धक्का मारा जो ज्यादा क्षतिग्रस्त नहीं हुई थी.
घटना के वक्त बस पर सवार थे एक दर्जन से भी अधिक यात्री. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि बस जगदीशपुर की तरफ से चलकर डिक्सन मोड़ बस स्टैंड जा रही थी. जिस दौरान यह दुर्घटना हुई.
दुर्घटना के वक्त बस पर एक दर्जन से भी अधिक यात्री मौजूद थे. दुर्घटना होते ही चालक समेत सभी यात्री बस से उतर कर भाग निकले. मिली जानकारी के अनुसार बस पर सवार यात्री भी पूरी तरह सुरक्षित हैं. दुर्घटना के ठीक बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को शांत कराया और बस में तोड़फोड़ करने से रोका.

Next Article

Exit mobile version