मैच फिक्सिंग और फोंटी की होती रही चर्चा

भागलपुर: आईपीएल मैच फिक्सिंग में फंसे क्रिकेट खिलाड़ी श्री संत के साथ भागलपुर के एक युवक अभिषेक का नाम आने के बाद शहर में चर्चा का बाजार गरम रहा. अभिषेक के मोहल्ले खलीफा बाग में उसे जानने वाले उसकी चर्चा में व्यस्त थे.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:43 PM

भागलपुर: आईपीएल मैच फिक्सिंग में फंसे क्रिकेट खिलाड़ी श्री संत के साथ भागलपुर के एक युवक अभिषेक का नाम आने के बाद शहर में चर्चा का बाजार गरम रहा. अभिषेक के मोहल्ले खलीफा बाग में उसे जानने वाले उसकी चर्चा में व्यस्त थे.

लोगों ने बताया कि उसके परदादा भागलपुर के सिल्क व्यवसायी थे. रामा सिल्क के नाम से उनका मिल चलता था. लोगों ने बताया कि वह बेवजह हवा बाजी में घसीटा गया है. उसका परिवार प्रतिष्ठित परिवार है. अभिषेक पर श्री संत के पैसे रखने का आरोप है. कोर्ट से उसे जमानत मिल गयी है.

बड़ बोला है फोंटी!
मोहल्ले के लोगों ने बताया कि अभिषेक उर्फ फोंटी बड़ बोला है. वह कुछ नहीं किया है. सिर्फ वह बड़ बोला है. उसके पिता व्यवसायी हैं. अभिषेक का बड़ा भाई पायलट का ट्रेनिंग ले चुका है. भागलपुर आने पर वह डींग हांका करता था. वह मोहल्ले के लोगों के बीच कहता फिरता था कि आइएएस अधिकारी से अगर किसी को कोई काम हो तो बोले, पल भर में काम हो जायेगा. वह पैरवी कर देगा. बंगलुरु के बाद वह मुंबई चला गया.

Next Article

Exit mobile version