भागलपुर : तीन तलाक बिल के विरोध में मौन जुलूस 20 को

भागलपुर : तीन तलाक बिल के विरोध में 20 मार्च को मौन जुलूस निकाला जायेगा. जुलूस जिलाधिकारी कार्यालय तक पहुंच कर समाप्त हो जायेगा. जुलूस मुस्लिम हाइस्कूल, शाहजंगी ईदगाह मैदान व बरहपुरा ईदगाह मैदान से निकाला जायेगा. मुस्लिम महिलाओं का एक शिष्टमंडल जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपेगा. सोमवार को तीन तलाक के मामले को लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 6, 2018 5:11 AM
भागलपुर : तीन तलाक बिल के विरोध में 20 मार्च को मौन जुलूस निकाला जायेगा. जुलूस जिलाधिकारी कार्यालय तक पहुंच कर समाप्त हो जायेगा.
जुलूस मुस्लिम हाइस्कूल, शाहजंगी ईदगाह मैदान व बरहपुरा ईदगाह मैदान से निकाला जायेगा. मुस्लिम महिलाओं का एक शिष्टमंडल जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपेगा. सोमवार को तीन तलाक के मामले को लेकर चंपानगर स्थित मदरसा इसलाहुल मुस्लमीन में शहर के अलग-अलग इलाकों के उलेमा, बुद्धिजीवी खानकहा -ए-शहबाजिया के परिवार के लोग शामिल हुए. करीब तीन घंटे तक चली आमसभा में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि केंद्र सरकार द्वारा तीन तलाक का बिल मुस्लिम समाज पर थोपा जा रहा है.
इसका विरोध मुस्लिम समाज की महिलाओं में है. इसे लेकर मुस्लिम महिलाएं मौन जुलूस निकालेंगी. इस मौके पर खानकाह-ए-शहबाजिया के मदरसा हेड मुफ्ती मौलाना फारूक आलम अशरफी ने कहा कि इस्लामिक कानून के साथ सरकार द्वारा छेड़छाड़ किया जा रहा है.
तीन तलाक बिल जबरन मुस्लिम समाज पर थोपा जा रहा है. काजी खुर्शीद ने कहा कि राजनीति पार्टी वोट लेने के लिए इस्लाम के कानून के साथ छेड़छाड़ कर रहा है. उन्होंने कहा कि ऐसे में किसी पर भी झूठा केस कर फंसाया जा सकता है. इस अवसर पर डॉ मजहर अख्तर शकील, बरदी खान, मौलाना उवैस, सोईन अंसारी, मोजम्मील, मुफ्ती इलयास, सिकंदर जमाल समेत शहर के गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.
वहीं नाथनगर में तीन तलाक बिल के विरोध में 20 मार्च को मुस्लिम महिलाएं मौन जुलूस निकालेंगी. इस बैठक में मौलानाचक खानकाहे शाहबाजिया के मौलाना साकार आलम, मौलाना फारुख मुख्य भूमिका में थे. वक्ताओं ने तीन तलाक बिल को महिला विरोधी, संविधान विरोधी और मानवता के खिलाफ बताया.
इस मौके पर डाॅ मजहर अख्तर शकील, मानिक बाबू, शहाबुद्दीन उर्फ वर्दी खान, परवेज जमाल, सिकंदर जमाल, मौलाना उवैश, काजी खुर्शीद, सोइन अंसारी, मोज्जमिल, अंसारी चैयरमैन, मुफ़्ती इलयास आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version