13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर : हर हाल में आवंटन का बिल 10 मार्च तक कोषागार भेजें : डीएम

आवंटन व राशि सरेंडर पर चर्चा बजट खर्च करने का निर्देश भागलपुर : जिलाधिकारी आदेश तितरमारे ने सभी विभागों के पदाधिकारियों से साेमवार को योजना के सरकारी बजट व खर्च पर चर्चा की. समीक्षा में सभी से योजना के लिए बजट में आयी राशि को जल्द खर्च करने को कहा, ताकि राशि को सरेंडर नहीं […]

आवंटन व राशि सरेंडर पर चर्चा बजट खर्च करने का निर्देश
भागलपुर : जिलाधिकारी आदेश तितरमारे ने सभी विभागों के पदाधिकारियों से साेमवार को योजना के सरकारी बजट व खर्च पर चर्चा की.
समीक्षा में सभी से योजना के लिए बजट में आयी राशि को जल्द खर्च करने को कहा, ताकि राशि को सरेंडर नहीं करना पड़े. उन्होंने कहा कि हर हाल में योजना का जारी बजट निकाल लें. उसके खर्च का बिल 10 मार्च तक कोषागार को भेज दें. वे अपने वेश्म में उक्त मामले पर बैठक कर रहे थे. बैठक में नहीं आने पर बीडीओ जगदीशपुर व सबौर को शोकॉज हुआ.
उन्होंने कहा कि जनवरी तक के आवंटन का बिल 28 फरवरी तक जमा करने के लिए कहा गया था. फरवरी तक का आवंटन बिल 10 मार्च तक जमा करना है. बकाया अंतर वेतन से जुड़े बिल को भी 10 मार्च तक देना है, क्योंकि मार्च के अंत में कोषागार में बिल की संख्या बढ़ जायेगी और उस समय बिलों की जांच मुश्किल होगी.
उन्होंने कहा कि अगर प्राप्त आवंटन अनावश्यक रूप से व बिना पर्याप्त कारण के लैप्स हो जाता है तो उसे गंभीरता से लेंगे. समीक्षा के दौरान कहा गया कि दो महीने पहले कृषि विभाग का 13 करोड़ 48 लाख, नगर निगम का 17 करोड़ रुपये बजट की निकासी नहीं हो पायी है. डीएम ने सभी विभागों से बजट की निकासी करके उसका बिल तय समय में कोषागार को देने की बात कही.
प्रधान सहायक की मीटिंग में भी बजट आवंटन पर बातचीत. समाहरणालय के सहायक प्रशासी पदाधिकारी नागेंद्र मंडल की अध्यक्षता में बैठक हुई, इसमें प्रधान सहायक से बजट आवंटन पर बातचीत हुई. कहा गया कि 10 मार्च तक बजट खर्च का बिल तैयार कर दें. 20 से 25 तक नहीं खर्च होनेवाली बजट को सरेंडर कर दें.
कोषागार में सरकारी ईमेल आइडी से भेजे आवंटन ही होंगे मान्य
कोषागार में सामान्य तौर पर संबंधित विभाग के बजट आवंटन का पत्र निबंधित डाक से देरी से पहुंचता है. ऐसी स्थिति में सरकारी ईमेल आइडी से आवंटन का पत्र ही कोषागार में स्वीकार्य होगा. सभी विभाग के डीडीओ अपने सरकारी ईमेल आइडी की जानकारी कोषागार को दें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें