बिहार : भागलपुर को प्रेक्षागृह व आर्ट गैलेरी अगले चरण में

भागलपुर : बिहार विधानमंडल में पारित बजट में भागलपुर को कई उपहार मिले हैं. सांस्कृतिक संरचना निर्माण योजना के तहत हर प्रेक्षागृह सह आर्ट गैलरी का निर्माण 8.19 करोड़ रुपये से किया जायेगा. पहले चरण में दरभंगा, सहरसा, मुंगेर व पूर्णिया प्रमंडलीय मुख्यालय और बेगूसराय जिला मुख्यालय में 600 क्षमता वाले आधुनिक प्रेक्षागृह व चाक्षुष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 6, 2018 5:18 AM
भागलपुर : बिहार विधानमंडल में पारित बजट में भागलपुर को कई उपहार मिले हैं. सांस्कृतिक संरचना निर्माण योजना के तहत हर प्रेक्षागृह सह आर्ट गैलरी का निर्माण 8.19 करोड़ रुपये से किया जायेगा.
पहले चरण में दरभंगा, सहरसा, मुंगेर व पूर्णिया प्रमंडलीय मुख्यालय और बेगूसराय जिला मुख्यालय में 600 क्षमता वाले आधुनिक प्रेक्षागृह व चाक्षुष कला की प्रदर्शनी को लेकर आर्ट गैलेरी का निर्माण कराया जा रहा है. गया, भागलपुर व सारण प्रमंडलीय जिला मुख्यालय में इनके निर्माण के लिए अगले चरण में स्वीकृति दी जायेगी.
पटना से भागलपुर तक गंगा के किनारे और दनियावां से बिहारशरीफ तक राष्ट्रीय/राजकीय मार्ग के किनारे गांवों में जैविक कोरिडोर विकसित किया जा रहा है. राज्य के अन्य मेडिकल कॉलेज के साथ-साथ जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में अप्रैल 2018 से आई बैंक शुरू करने का लक्ष्य है.
यहां सीटी स्कैन व एमआरआइ भी इंस्टॉल किया जायेगा. विक्रमशिला गांगेय डॉल्फिन आश्रयणी में इकाे टूरिज्म की सुविधाएं मई 2018 से प्रारंभ की जायेंगी. इस क्रम में 24 सीटर टूरिस्ट मोटर बोट का क्रय किया जा चुका है.
वर्ष 2017–18 में भागलपुर, मुंगेर, मोकामा, सिमरियाघाट व पहलेजा घाट में 95.55 करोड़ रुपये की लागत से शवदाह गृह के जीर्णोद्धार की योजना स्वीकृत की गयी है. प्रधानमंत्री पैकेज के अंतर्गत 500 कराेड़ रुपये की योजनाएं स्वीकृत हैं, जिसके तहत जैन परिपथ (52.38 करोड़), कांवरिया परिपथ (52.35 करोड़), मंदार हिल व अंग प्रदेश परिपथ (53.49 कराेड़) का विकास किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version