11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर :पांच साल बाद फिर डीइओ बने मधुसूदन

भागलपुर : डीइओ मधुसूदन पासवान ने सोमवार को कार्यभार संभाल लिया. तीन माह से बतौर डीपीओ कार्य कर रहे पासवान पांच साल बाद फिर डीइओ की कुर्सी पर बैठे हैं. इससे पहले वह पांच जुलाई 2006 से 25 जून 2011 तक भागलपुर में ही बतौर डीइओ कार्यरत थे. पूर्व डीइओ फूल बाबू चौधरी 28 फरवरी […]

भागलपुर : डीइओ मधुसूदन पासवान ने सोमवार को कार्यभार संभाल लिया. तीन माह से बतौर डीपीओ कार्य कर रहे पासवान पांच साल बाद फिर डीइओ की कुर्सी पर बैठे हैं. इससे पहले वह पांच जुलाई 2006 से 25 जून 2011 तक भागलपुर में ही बतौर डीइओ कार्यरत थे. पूर्व डीइओ फूल बाबू चौधरी 28 फरवरी को सेवानिवृत्त हो गये.
छह विभाग, डीपीओ एक
मधुसूदन पासवान के डीइओ बनने के बाद एक डीपीओ नीलिमा कुमारी ही रह गयी हैं. स्थापना, एसएसए, लेखा योजना, आरएमएसए, साक्षरता व एमडीएम के कार्यभार संभालने के लिए विभाग को और भी डीपीओ की जरूरत होगी.
नहीं मिल रही कई संचिकाएं
जिला शिक्षा कार्यालय में कई संचिकाएं नहीं मिल रही हैं. विभाग में चर्चा है कि मध्याह्न भोजन और स्थापना की कुछ संचिकाएं नहीं मिल रही हैं. विभागीय कर्मचारियों ने डीइओ से संचिका नहीं मिलने की शिकायत भी की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें