बिहार : फारबिसगंज से सहरसा जा रही थी बस, अररिया में जेसीबी हुई टक्कर, 5 की गयी जान
नरपतगंज : एनएच 57 पर पचगछिया चौक के पास सोमवार की शाम एक जेसीबी व बस की आमने-सामने भिड़ंत हो गयी. इस घटना में पांच लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में तीन महिला, एक पुरुष व एक बच्चा शामिल है. जबकि 27 लोग घायल हो गये हैं जिनमें से छह की हालत गंभीर है. […]
नरपतगंज : एनएच 57 पर पचगछिया चौक के पास सोमवार की शाम एक जेसीबी व बस की आमने-सामने भिड़ंत हो गयी. इस घटना में पांच लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में तीन महिला, एक पुरुष व एक बच्चा शामिल है.
जबकि 27 लोग घायल हो गये हैं जिनमें से छह की हालत गंभीर है. मृतकों में अब तक चार की पहचान हो पायी है. फोरलेन पर जिस लेन से बस आ रही थी, उसी लेन पर जेसीबी भी आ रहा था. अंधेरे के कारण चालक जब तक कुछ समझ पाता दोनों वाहनों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गयी. घटना की सूचना पर पहुंचे स्थानीय लोग व पुलिस की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
अस्पताल में अफरा-तफरी मची रही. मृतकों में सोनी देवी पति सुधीर दास मधुरा पश्चिम नरपतगंज, अररिया, संझा देवी पति अगम लाल यादव मधुबनी, सुपौल, आशीष कुमार (12), पिता अनमोल यादव मधुबनी सुपौल व जेसीबी चालक दिलीप यादव, त्रिवेणीगंज, सुपौल की पहचान हो पायी है.
जबकि एक की पहचान नहीं हो पायी है. एक मृतक महिला का पता नहीं चल पाया है. बस हादसे की सूचना मिलते ही नरपतगंज थानाध्यक्ष सुनील कुमार, फारबिसगंज डीएसपी मनोज कुमार व एसडीओ अनिल कुमार मौके पर पहुंचे. मृतक सभी पांच लोगों के शव को नरपतगंज थाना लाया गया है. जहां उन्हें पहचानने का प्रयास किया जा रहा है. चार की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया है.
फारबिसगंज से सहरसा जा रही थी बस
बस फारबिसगंज से सहरसा जा रही थी. इसी दौरान पचगछिया चौक के पास स्थित एसबीआइ शाखा के आगे बस की जेसीबी से जोरदार टक्कर हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जिस लेन से बस जा रही थी, उसी लेन में सामने से जेसीबी आ रहा था. जिससे जोरदार टक्कर हो गयी.
इस घटना में पांच लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना नरपतगंज थाना को दी. थानाध्यक्ष ने वरीय पदाधिकारियों को इसकी सूचना दी. नरपतगंज थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सभी मृतकों के शव को कब्जे में लेकर थाना लाया. जबकि घायलों को पुलिस जीप व एंबुलेंस से इलाज के लिए नरपतगंज लाया गया.
घायलों में सुधीर दास मधुरा पश्चिम, सौरभ कुमार मधुरा पश्चिम, महेश साह नवहट्टा सहरसा, नरेश यादव थलहा नरपतगंज, सर्वेश कुमार, चकला, छातापुर, प्रियंका कुमारी मधुबनी, अनमोल यादव मधुबनी, युगेश पासवान काला गोविंद पुर, विशेश्वर पासवान, कला गोविंद पुर, गुड्डू नाथपुर, योगधर यादव नाथपुर, विरेंद्र यादव नाथपुर, मो कासिम खैरा, मनोज यादव मतनाजा, विशुनदेव यादव उधमपुर, संजय साह बेनी मधेपुरा शामिल हैं. डीएसपी मनोज कुमार व एसडीओ अनिल कुमार पीएचसी में कैंप किये हुए हैं. चारों ओर कोहराम मचा हुआ है.
अररिया : फारबिसगंज-नरपतगंज एनएच 57 के पचगछिया पर जेसीबी व बस की आमने सामने की टक्कर के बाद यात्री अपनी जान बचाने की गुहार लगाते रहे. दुर्घटनास्थल के पास सूचना मिलते ही आस-पास के गांवों के ग्रामीण जुटने लगे. सभी यात्री बस व जेसीबी के बीच फंसे घायल यात्रियों को निकालने में लगे रहे. सभी घटना को देखकर हतप्रभ थे. लोग हर संभव मदद के लिए तत्पर दिखे.
जब तक पुलिस पहुंचती तब तक स्थानीय लोगों द्वारा ऑटो पर घायलों को लाद-लाद कर पीएचसी नरपतगंज पहुंचाया जाने लगा. इस बीच दर्द से कराहते यात्रियों के चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन बना रहा. यात्रियों के मुंह से बस इतना ही निकल रहा था कि है हो बाबू बचाब’ ने. हमर घरवाला फसल छै. कोई कह रहा था हमर मां जख्मी छै.
कियो तरह ओकरा बचाब’. लोग अपने परिजनों को बचाने के लिए स्थानीय लोगों से गुहार लगा रहे थे. अचानक घटे इस दुर्घटना में स्थानीय लोगों द्वारा भी यात्रियों को बचाने का प्रयास किया जा रहा था. इधर जो यात्री कम जख्मी हुए थे. वे ऊपर वाले का शुक्र अदा कर रहे थे.
इधर जख्मी लोगों के ठीक होने की भी दुआ परिजनों व स्थानीय लोगों द्वारा की जा रही थी. यात्रियों के बचाने के क्रम में अफरा-तफरी का माहौल स्पष्ट दिख रहा था. अंधेरा रहने के कारण लोगों को घायलों की पहचान करने में भी दिक्कत आ रही थी. स्थानीय लोग टाॅर्च की रोशनी में घायलों को ढूंढ़ते दिखे.