कहलगांव के आरटीपीएस काउंटर पर उमड़े थे छात्र
कहलगांव. प्रखंड स्थित आरटीपीएस काउंटर पर मंगलवार को आय, जाति व आवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए विद्यार्थियों की भीड थी. हंगामे जैसी कोई स्थिति नहीं थी. कुछ लोगों ने बताया कि एक-दो दिनों में विलंब के बाद प्रमाण पत्र प्राप्त हो जाते हैं. प्रस्शतडीह पंचायत (सिमरौ) के काॅलेज छात्र चमन कुमार, कोदवार की रेणु […]
कहलगांव. प्रखंड स्थित आरटीपीएस काउंटर पर मंगलवार को आय, जाति व आवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए विद्यार्थियों की भीड थी. हंगामे जैसी कोई स्थिति नहीं थी.
कुछ लोगों ने बताया कि एक-दो दिनों में विलंब के बाद प्रमाण पत्र प्राप्त हो जाते हैं. प्रस्शतडीह पंचायत (सिमरौ) के काॅलेज छात्र चमन कुमार, कोदवार की रेणु कुमारी, ओगरी के अजय कुमार ने बताया कि दोबारा ओबीसी बनवाने के लिए जमीन के कागजात (खतियान) मांगे जाते हैं. जबकि पूर्व के बने जाति प्रमाण पत्र के आधार पर ही नया ओबीसी निर्गत करना चाहिए. कुल मिला कर कहलगांव में आरटीपीएस काउंटर की स्थिति ठीक है.