ये जवानी है दीवानी में उमड़ी दीवानों की भीड़

भागलपुर: आज रिलीज हुई फिल्म ये जवानी है दीवानी देखने के लिए दर्शकों की भीड़ सिनेमा हॉल में उमड़ पड़ी. यह फिल्म शहर के दो सिनेमा हॉल दीपप्रभा व अजंता में प्रदर्शित हुई है. युवाओं पर आधारित फिल्म होने के कारण काफी भीड़ युवाओं की हो रही है. लगातार हो रही बारिश भी युवा दर्शकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:43 PM

भागलपुर: आज रिलीज हुई फिल्म ये जवानी है दीवानी देखने के लिए दर्शकों की भीड़ सिनेमा हॉल में उमड़ पड़ी. यह फिल्म शहर के दो सिनेमा हॉल दीपप्रभा व अजंता में प्रदर्शित हुई है. युवाओं पर आधारित फिल्म होने के कारण काफी भीड़ युवाओं की हो रही है.

लगातार हो रही बारिश भी युवा दर्शकों के उत्साह पर पानी नहीं फेर सकी. अपने दोस्तों के साथ या परिवार के साथ कई लोग फिल्म देखने आये. फिल्म देखने दीपप्रभा आये मंजीत कुमार ने बताया कि रणवीर कपूर की एक्टिंग हर फिल्म में निखरती जा रही है. गाना बदतमीज दिल बहुत अच्छा है. सलोनी शिखा ने कहा कि इस मौसम में फिल्म देखने में काफी मजा आया.

रणवीर कुमार सिंह कहते हैं कि फिल्म में चार दोस्तों की कहानी है, जो बिल्कुल अलग सोच के है. दीपक कुमार ने बताया कि दीपिका और रणवीर की जोड़ी बहुत दिन बाद किसी फिल्म में आयी है. दोनों की एक्टिंग बहुत अच्छी लगी. माधुरी दीक्षित का आयटम सांग बहुत अच्छा है. दीपप्रभा सिनेमा हॉल के मैनेजर शोभानाथ झा ने बताया कि बारिश का फिल्म पर कोई असर नहीं पड़ा है. लव स्टोरी होने के कारण युवाओं का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. पहला दिन हाउस फुल रहा.

Next Article

Exit mobile version