प्रेम में वशीभूत तीन बच्चों का पिता पहुंच गया तीन बच्चों की मां के घर, पुलिस के हवाले

पीरपैंती : प्रेम में वशीभूत तीन बच्चों का पिता पंजाब के फगवाड़ा से मंगलवार की रात ईशीपुर थाना क्षेत्र के तेलियाबांध गांव प्रेमिका से मिलने पहुंच गया. महिला भी तीन बच्चों की मां है. महिला के ससुर ने जब एक अजनबी को अपने घर में घुसा देखा, तो उसने शोर मचाया. पड़ोस के लोगों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2018 8:53 AM
पीरपैंती : प्रेम में वशीभूत तीन बच्चों का पिता पंजाब के फगवाड़ा से मंगलवार की रात ईशीपुर थाना क्षेत्र के तेलियाबांध गांव प्रेमिका से मिलने पहुंच गया. महिला भी तीन बच्चों की मां है. महिला के ससुर ने जब एक अजनबी को अपने घर में घुसा देखा, तो उसने शोर मचाया. पड़ोस के लोगों ने उसके घर पहुंच कर महिला के प्रेमी को पकड़ लिया. पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसका नाम अरविंद लाल श्रीवास्तव है.
वह पश्चिम बंगाल के रानीगंज का रहने वाला है और पंजाब के फगवाड़ा में महिला के पति के साथ वर्षों से काम कर रहा है. फगवाड़ा में ही दोस्त की पत्नी से उसकी आंखें चार हुई थीं. वह यहां अपनी प्रेमिका के बुलावे पर ही आया है. ग्रामीणों ने रात भर उस प्रेमी को कमरे में बंद कर रखा और सुबह ईशीपुर के थानाध्यक्ष जितेंद्र पाल को सूचना दी. थाने से अनि केके राय पुलिस बल के साथ पहुंचे. उन्होंने महिला और उसके प्रेमी से अलग-अलग पूछताछ की. महिला को दो बेटी एक 14 साल की और दूसरी 10 की और एक 12 साल का बेटा है.
उसके प्रेमी को भी दो बेटे और एक पुत्री हैं. दोनों ने ग्रामीणों के समक्ष एक-दूसरे के साथ रहने की बात कही. मुखिया प्रतिनिधि धीरेंद्र भारती, गोपाल पोद्दार, वार्ड सदस्य राजकुमार पोद्दार, सोनू पोद्दार व अन्य लोगों ने महिला को दुनियादारी की बातें समझायीं, लेकिन उसपर सवार प्रेम का भूत नहीं उतरा. महिला अपनी जिद पर अडिग है. अब पुलिस अधेड़ प्रेमी युगल से थाने में पूछताछ कर रही है.
प्रेमी के साथ भागी महिला ने बेटे की आंखों में आंसू देख कोर्ट में बदला बयान कहा- अब पति-बच्चों के साथ ही रहूंगी
कहलगांव. अपने बच्चों की आंखों में आंसू देख महिला का कलेजा पसीज गया और उसने कोर्ट में अपना बयान बदलते हुए कहा मैं अब मैं अपने पति व दोनों बेटों के साथ ही रहूंगी. इसके साथ ही फेसबुकिया प्रेम कथा का अंत हो गया. काेर्ट में अपने बयान में महिला ने यह भी कहा कि वह अपनी मर्जी के साथ प्रेमी के साथ गयी थी. उसके बयान के बाद पटना से गिरफ्तार किया गया उसके प्रेमी को भी राहत मिल गयी है.
इसी साल आठ जनवरी को घोघा थाना में महिला के पति ने अपने एक पड़ोस के मित्र के खिलाफ पत्नी के अपहरण का मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने छानबीन की, तो प्राथमिकी में दर्ज आरोपित के बदले महिला पटना में सुल्तानगंज के अपने फेसबुक प्रेमी के साथ गत सोमवार को पकड़ी गयी. दोनों को घोघा थाना लाया गया. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि महिला ने भागलपुर कोर्ट में अपनी मर्जी से प्रेमी के साथ जाने और अब अपने पति व बच्चों के साथ रहने की बात कही है. महिला को जब घोघा थाना लाया गया, तो उसके दोनों बेटों ने विलखते हुए कहा- मां हमें छोड़कर तुम कहां चली गयी थी.
अब कभी मत जाना. बेटों को रोते-बिलखते देख महिला का दिल पसीज गया. घोघा के थानाध्यक्ष ने कहा कि महिला को उसके पति के पास भेज दिया गया है और आरोपित को भी मुक्त करने की तैयारी चल रही है.

Next Article

Exit mobile version