तीन माह का बिल 29 लाख, देने को बनाया दबाव, ताे बुजुर्ग को आया हार्ट अटैक, मौत
नाथनगर : मधुसूदनपुर थानाक्षेत्र के नूरपुर पंचायत स्थित दुधेला मिर्जापुर नयाटोला में गैना लाल साह (80) की मौत बिजली बिल की मोटी रकम देखकर हो गयी. बिजली विभाग ने तीन माह का बिल 29 लाख रुपया भेज दिया, जिसे देखकर वृद्ध को हार्ट अटैक आ गया और उनकी मौत हो गयी. घरवालों ने घटना की […]
नाथनगर : मधुसूदनपुर थानाक्षेत्र के नूरपुर पंचायत स्थित दुधेला मिर्जापुर नयाटोला में गैना लाल साह (80) की मौत बिजली बिल की मोटी रकम देखकर हो गयी. बिजली विभाग ने तीन माह का बिल 29 लाख रुपया भेज दिया, जिसे देखकर वृद्ध को हार्ट अटैक आ गया और उनकी मौत हो गयी. घरवालों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. इस बाबत मधुसूदनपुर थाना प्रभारी नसीम खान ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. कर्मचारियों के विरुद्ध थाने में मामला दर्ज किया गया है.
बिल माफी का आवेदन दिया फिर भी नहीं सुना
मृतक के बेटे रंगलाल साह ने बताया कि उनके पिता आटाचक्की चलाते थे. उन्होंने बिजली कनेक्शन लिया था. कुछ दिन पहले विभाग ने तीन माह का बिल 29 लाख भेज दिया. पिता ने बिजली विभाग जाकर बिल माफी के लिए आवेदन भी दिया था. बावजूद इसके अचानक बुधवार को बिजली विभाग के कर्मचारी घर पर आ धमके और तत्काल बिल भुगतान का दबाव पिता जी पर बनाने लगे. उन्होंने बिजली विभाग के कर्मचारी से बिल सही करने के लिए विभाग को आवेदन देने और सुधार होने पर बिल भुगतान कर देने की बात कही.
बिजली कनेक्शन काटने की चेतावनी दी : बेटा
बेटा रंगलाल ने बताया कि उनके पिता के अनुरोध को मानने को कर्मचारी तैयार नहीं थे. ऊपर से आग-बबूला हो रहे थे. उन लोगों ने बिजली काटने व कार्रवाई की पिता को चेतावनी दे दी. सामाजिक प्रतिष्ठा हनन होने की बात पिता के दिल पर लग गयी और वे वहीं जमीन पर खड़े-खड़े गिर गये और बेहोश हो गये. इसके बाद दम तोड़ दिया. ऐसा होता देख सभी कर्मचारी मौके से फरार हो गये.