ट्रक ने बालक को रौंदा सात घंटे जाम, पथराव

आक्रोशित लोगों ने कई ट्रकों को किया क्षतिग्रस्त ईट भट्ठे में मजदूरी करता था बालक एक लाख रुपये मुआवजा देने पर हटाया जाम घोघा/कहलगांव : घोघा थना क्षेत्र के कलाली चौक के पास एनएच-80 पर गुरुवार को दिन के करीब 11:40 बजे एक ट्रक ने घोघा बाजार निवासी विलास पासवान के पुत्र सुजीत कुमार (10) […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2018 8:35 AM
आक्रोशित लोगों ने कई ट्रकों को किया क्षतिग्रस्त
ईट भट्ठे में मजदूरी करता था बालक
एक लाख रुपये मुआवजा देने पर हटाया जाम
घोघा/कहलगांव : घोघा थना क्षेत्र के कलाली चौक के पास एनएच-80 पर गुरुवार को दिन के करीब 11:40 बजे एक ट्रक ने घोघा बाजार निवासी विलास पासवान के पुत्र सुजीत कुमार (10) को रौंद दिया.
बालक की मौके पर ही मौत हो गयी. बालक एक स्थानीय ईंट भट्ठे में मजदूरी करता था. वह भट्ठे की राख से कोयला चुनकर अपने घर जा रहा था. सड़क पार करने के दौरान भागलपुर की ओर से आ रहा खाली ट्रक उसे रौंदते हुए निकल गया.
बच्चे की मौत से जानीडीह व आसपास के लोगों का आक्रोश फूट पड़ा. लोगों ने एनएच-80 जाम कर दिया और दूसरे ट्रकों पर रोड़े बरसाने लगे, जिससे कई ट्रकों के शीशे टूट गये. कई ट्रकों की तेल टंकी तोड़कर तेल बहा दिया.
इधर बस की ठोकर से आॅटो पलटा, महिला की मौत
जगदीशपुर : भागलपुर जगदीशपुर मुख्य मार्ग पर खिरीबांध के पास गुरुवार को दोपहर बाद करीब तीन बजे बस की ठोकर से टेंपो पलट गया. इससे टेंपो में सवार करीब आधा दर्जन महिला व किशोरियां घायल हो गयीं.
इनमें से एक महिला को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जबकि एक बच्ची, दो किशोरी व दो महिलाओं को अलीगंज स्थित एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराकर इलाज कराया गया. सूचना मिलते ही मौके पर जगदीशपुर पुलिस पहुंची और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. इस हादसे में मरनेवाली महिला हेमलता देवी उर्फ बिजली देवी(50 वर्ष) अकबरनगर पूर्वी टोला निवासी विनोद कुमार यादव की पत्नी थी. विनोद कुमार यादव आरपीएफ मुंबई में बतौर कांस्टेबल तैनात हैं.

Next Article

Exit mobile version