11 मार्च को उरैन में मेगा ब्लॉक, जनसेवा एक्सप्रेस खुलेगी एक घंटे लेट
भागलपुर. भागलपुर रेलवे स्टेशन से मुजफ्फरपुर तक जानेवाली जनसेवा एक्सप्रेस 11 मार्च को अपने नियत समय दिन के 2:05 बजे से एक घंटे लेट भागलपुर से खुलेगी. उस दिन उरैन स्टेशन के पास एक रेल ब्लॉक लगाने के कारण इस ट्रेन के समय में परिवर्तन किया गया है. वहीं 11 मार्च को ही भोलानाथ रेल […]
भागलपुर. भागलपुर रेलवे स्टेशन से मुजफ्फरपुर तक जानेवाली जनसेवा एक्सप्रेस 11 मार्च को अपने नियत समय दिन के 2:05 बजे से एक घंटे लेट भागलपुर से खुलेगी. उस दिन उरैन स्टेशन के पास एक रेल ब्लॉक लगाने के कारण इस ट्रेन के समय में परिवर्तन किया गया है. वहीं 11 मार्च को ही भोलानाथ रेल पुल के पटरी के बीच के स्लैब को बदलने का काम होगा.
इसी को लेकर उस दिन सुबह के 11 बजे के बाद पांच घंटे का मेगा ब्लॉक लगाया जायेगा. इसकी सूचना देते हुए स्टेशन अधीक्षक ओंकार प्रसाद ने बताया कि भोलानाथ रेल पुल के पास पटरी के स्लैब को बदलने का काम किया जायेगा. उन्होंने बताया कि रांची से भागलपुर आने वाली वनांचल एक्सप्रेस के आने के बाद सुबह के 11 बजे के बाद पांच घंटे का ब्लॉक लगाया जायेगा.