हाल िबजली विभाग की लापरवाही का

भागलपुर : बिजली का नया कनेक्शन किसी भी हालत में 30 दिन के अंदर देना है. जानबूझ कर नया कनेक्शन रोका तो सीधे तौर पर कार्रवाई का नियम है. मगर, इससे उलट शहर में नया कनेक्शन के लिए किसी नियम का पालन नहीं होता है. लोग नया कनेक्शन के लिए सभी तरह के डिपोजिट कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2018 4:31 AM

भागलपुर : बिजली का नया कनेक्शन किसी भी हालत में 30 दिन के अंदर देना है. जानबूझ कर नया कनेक्शन रोका तो सीधे तौर पर कार्रवाई का नियम है. मगर, इससे उलट शहर में नया कनेक्शन के लिए किसी नियम का पालन नहीं होता है. लोग नया कनेक्शन के लिए सभी तरह के डिपोजिट कर चुके हैं. बावजूद नया कनेक्शन नहीं मिल रहा है. सेक्शन स्तर पर वेरिफिकेशन और मीटर लगाने की देरी हो रही है. इसके चलते मोजाहिदपुर, तिलकामांझी व नाथनगर सब डिवीजन में तकरीबन डेढ़ हजार आवेदन लंबित हैं. नये कनेक्शन के लंबित मामलों की संख्या लोगों के आरोपों की पुष्टि करती है.

लोग लगा रहे दफ्तर का चक्कर. नया कनेक्शन के लिए लोगों से चढ़ावा के लिए कहा नहीं जाता है. कनेक्शन में देरी और इतने नियम कायदे बता दिये जाते हैं कि लोग चढ़ावा चढ़ाने को खुद मजबूर हो जा रहे हैं. जो इस देरी को समझ नहीं पा रहे, उनका दफ्तरों का चक्कर लगाने में चप्पल घिस रहा है.
जानें, हाल तिलकामांझी सब डिवीजन का. बिजली की नयी व्यवस्था में 25 नवंबर से अभी तक में 575 लोगों ने नया कनेक्शन के लिए आवेदन किया है. आवेदन करने वालों में हरेक का आवेदन फी 75 रुपये, सर्विस कनेक्शन चार्ज 400 रुपये एवं सिक्यूरिटी डिपोजिट अमाउंट 800 रुपये जमा है. सब डिवीजन स्तर से आवेदन को वेरिफिकेशन व मीटर लगाने के लिए कोर्ट एरिया साउथ, कोर्ट एरिया नॉर्थ एवं तिलकामांझी सेक्शन को भेजा भी गया है. मगर, इसकी रिपोर्ट सब डिवीजन को नहीं मिली है. फरवरी के आवेदन पर भी अभी तक नया कनेक्शन नहीं मिला है.
नये कनेक्शन का खेल
30 दिन के अंदर किसी भी हालत में देना है नया कनेक्शन, जान बूझकर बिजली कनेक्शन रोका तो सीधे कार्रवाई का है प्रोविजन
केस स्टडी-1
आदमपुर के दीपक ने नया घरेलू बिजली कनेक्शन के लिए तिलकामांझी सब डिवीजन में तीन फरवरी को आवेदन किया है. साथ में आवेदन फी, सर्विस कनेक्शन चार्ज एवं सिक्यूरिटी डिपोजिट अमाउंट मिला कर 1275 रुपये जमा किया है. उनके घर अभी तक कोई वेरिफिकेशन करने नहीं आया है और न ही मीटर लगा है. वे राेजाना कचहरी चौक स्थित बिजली ऑफिस का चक्कर लगा रहे हैं. उन्होंने 30 दिन अंदर कनेक्शन देने के प्रोविजन का हवाला भी दिया है. मगर, उनकी सुनी नहीं जा रही है.
जनवरी का आवेदन लंबित नहीं होगा. फरवरी के पहले सप्ताह का आवेदन लंबित हो सकता है. सिस्टम नया है. आवेदन पर कनेक्शन देने की प्रक्रिया तेज हो गयी. नया कनेक्शन के लिए एक माह से ज्यादा समय नहीं लगेगा. सेक्शन से रिपोर्ट आने में इसलिए देरी होती है कि मीटर लगने के बाद बिलिंग के लिए जाता है.
विवेक कुमार सिंह, सहायक विद्युत अभियंता, विद्युत सब डिवीजन, तिलकामांझी

Next Article

Exit mobile version