बिहार दिवस पर 18 को होगा हैरिटेज वॉक
भागलपुर : डीएम आदेश तितरमारे की अध्यक्षता में 22 व 23 मार्च को आयोजित बिहार दिवस पर तैयारी की समीक्षा हुई. बिहार दिवस का उद्घाटन प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार द्वारा करने का निर्णय हुआ है, इसके लिए न्योता भेजा जायेगा. कहा गया कि 18 मार्च को हैरिटेज वॉक होगा. बिहार दिवस पर नमामि गंगे के […]
भागलपुर : डीएम आदेश तितरमारे की अध्यक्षता में 22 व 23 मार्च को आयोजित बिहार दिवस पर तैयारी की समीक्षा हुई. बिहार दिवस का उद्घाटन प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार द्वारा करने का निर्णय हुआ है, इसके लिए न्योता भेजा जायेगा. कहा गया कि 18 मार्च को हैरिटेज वॉक होगा. बिहार दिवस पर नमामि गंगे के तहत सराहनीय कार्य करनेवाले पंचायत प्रतिनिधि सम्मानित होंगे.
आमंत्रण पत्र की छपाई, मंजूषा पेंटिंग के मापदंड के अनुसार होगी. बिहार दिवस पर 22 फरवरी को जिला शिक्षा पदाधिकारी के सहयोग से सुबह 7 बजे प्रभात फेरी निकाली जायेगी. यह सैंडिस से शुरू होकर कचहरी चौक होते हुए घंटाघर स्थित टीटीसी पहुंचेगी. जिला खेल पदाधिकारी वॉलीबॉल, खोखो, मलखंभ, शतरंज, एथलेटिक्स व लाॅन टेनिस का खेल करायेंगे. जिला आपूर्ति पदाधिकारी की ओर से व्यंजन मेला होगा. इसके अलावा पुष्प प्रतियोगिता, पशु प्रदर्शनी, कुत्ते की दौड़, बेबी शो, शराबबंदी के प्रोत्साहन पर नुक्कड़ नाटक होगा.