25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवगछिया में होनी थी शराब की डिलेवरी, लोकेशन नहीं बन पाने पर पहुंचे थे जीरोमाइल

भागलपुर : जीरोमाइल थाना क्षेत्र के बहादुरपुर मोड़ के समीप एक ट्रक समेत चार कार और एक मोटरसाइकिल से बरामद 450 पेटी शराब की गिनती कर ली गयी है. इसमें 10 हजार 320 बोतल में 3121 लीटर शराब जब्त की गयी है. वहीं गिरफ्तार किये गये आरोपितों को सोमवार को न्यायिक हिरासत में नहीं भेजा […]

भागलपुर : जीरोमाइल थाना क्षेत्र के बहादुरपुर मोड़ के समीप एक ट्रक समेत चार कार और एक मोटरसाइकिल से बरामद 450 पेटी शराब की गिनती कर ली गयी है. इसमें 10 हजार 320 बोतल में 3121 लीटर शराब जब्त की गयी है. वहीं गिरफ्तार किये गये आरोपितों को सोमवार को न्यायिक हिरासत में नहीं भेजा जा सका. मंगलवार को सभी 12 आरोपितों को जेल भेजा जायेगा. मामले में आगे की जांच करते हुए पुलिस ने गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ और मोबाइल सर्विलांस के आधार पर 10 से अधिक लोगों की सूची बनायी है,

जिनकी तलाश की जा रही है.मिली जानकारी के अनुसार जब्त की गयी शराब की खेप को नवगछिया इलाके में अनलोड किया जाना था. पर पहुंची शराब की खेप की सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस की दबिश को देखते हुए शराब माफियाओं ने शराब लदे ट्रक को लेकर भागलपुर जीरोमाइल इलाके में पहुंच गये. उन्होंने बहादुरपुर मोड़ स्थित झंझरी पुल के पास शराब की खेप की डिलेवरी देने का लोकेशन बनाया.

वहीं शराब को अनलोड किया ही जा रहा था कि पुलिस ने शराब समेत डिलेवरी लेने पहुंचे सभी माफियाओं को धर दबोचा. पुलिस सूत्रों के अनुसार घटनास्थल पर जब्त वाहनों के अलावा भी आधा दर्जन मोटरसाइकिल और कुछ कार मौजूद थे.

होंडा सिटी को बेचने के लिए ओएलएक्स पर डाल रखा था एड
शनिवार देर रात हुई कार्रवाई के बाद शराब बरामद मामले में जब्त होंडा सिटी कार (डब्लूबी 02 जेड 5484) को उसका मालिक बेचने वाला था. दस दिन पूर्व ही उसने अपनी गाड़ी को बेचने के लिए ओएलएक्स पर एड डाल रखा था. उक्त एड किसी रॉय नाम के व्यक्ति की बनी प्रोफाइल से डाली गयी थी. डाले गए एड में उक्त होंडा सिटी की कीमत ढाई लाख रुपये रखी गयी थी. जिसमें प्रोफाइल बनाने वाले व्यक्ति का पता भागलपुर एयरपोर्ट एरिया अंकित किया गया है.
ढकी गई थी शराब की पेटियां
शराब बरामदगी के दौरान जिस ट्रक से शराब को जब्त किया गया था उसपर सूखे नारियल के सौ से अधिक बोरियां लोड थी. पेटियों के सामने और ऊपर से बोरियों को हटाने पर उसके भीतर से शराब की पेटियों को बरामद किया गया. भागलपुर के बबरगंज थाना क्षेत्र के महेशपुर इलाके में नारियल के छिलकों का बड़े स्तर पर व्यापार किया जाता है. वहीं इससे बबरगंज के भी शराब माफियाओं के भी होने का अनुमान लगाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें