11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब जीपीएस ट्रैकर से रहेगी एंबुलेंस पर नजर

मायागंज हॉस्पिटल समेत जिले के सभी सरकारी हॉस्पिटल में तैनात 102 नंबर एंबुलेंस एवं शव वाहनों में लगा जीपीएस सिस्टम भागलपुर : अब अपना लोकेशन दूर बता कर एंबुलेंसचालक मरीजों को ढोने से इंकार कर नहीं कर पायेंगे. एंबुलेंस पर नजर अब जीपीएस ट्रैकर रखेगा. इसके लिए जिले के सभी 28 एंबुलेंस व शव वाहनों […]

मायागंज हॉस्पिटल समेत जिले के सभी सरकारी हॉस्पिटल में तैनात 102 नंबर एंबुलेंस एवं शव वाहनों में लगा जीपीएस सिस्टम

भागलपुर : अब अपना लोकेशन दूर बता कर एंबुलेंसचालक मरीजों को ढोने से इंकार कर नहीं कर पायेंगे. एंबुलेंस पर नजर अब जीपीएस ट्रैकर रखेगा. इसके लिए जिले के सभी 28 एंबुलेंस व शव वाहनों पर जीपीएस सिस्टम लगा दिया गया है. इसकी निगरानी संबंधित कार्यदायी एजेंसी का जिला प्रबंधक अपने मोबाइल एवं लैपटॉप में डाउनलोड एप जीपीएस ट्रैकर के जरिये कर सकेगा.
एजेंसी की इस पहल के बाद मरीजों को एंबुलेंस मिलना पहले की तुलना में बहुत आसान हो जायेगा. दरअसल होता यह था कि एंबुलेंसचालक एक मरीज को लेकर निकलता था और उसे उसके गंतव्य तक पहुंचा कर कहीं रुक जाता था. फोन करने पर वह बहाने बना देता था कि वह मौके से बहुत दूर है, पहुंचना मुमकिन नहीं है. ऐसे में मरीज को एंबुलेंस के लिए निजी एंबुलेंस का सहारा लेना पड़ता था.
इससे निबटने के लिए जिले के तीन रेफरल, दो अनुमंडल एवं एक सदर हॉस्पिटल व 11 पीएचसी पर 102 नंबर के 25 एंबुलेंस एवं एक शव वाहन जबकि मायागंज हाॅस्पिटल के 102 नंबर के एक एंबुलेंस व दो शव वाहन में जीपीएस सिस्टम लगा हुआ है. फिलहाल इन एंबुलेंस को संचालित करने की जिम्मेदारी पशुपति नाथ कांसोटियम एंड सम्मान फाउंडेशन पटना पर है.
इस माह जिले को मिलेंगी आधा दर्जन और एंबुलेंस : पशुपति नाथ कांसोटियम एंड सम्मान फाउंडेशन भागलपुर के डीएम (जिला प्रबंधक) धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि इसी माह (मार्च के अंतिम सप्ताह में) जिले को आधा दर्जन और एंबुलेंस मिलेंगी. इससे मरीजों की सेवा गुणवत्ता में और सुधार होगा. एंबुलेंस के लिए सभी प्रक्रिया को पूरी कर ली गयी है.
सभी 28 एंबुलेंस एवं शव वाहनों पर जीपीएस सिस्टम लगा दिया गया है. इसकी आॅनलाइन माॅनीटरिंग की जायेगी. इससे एंबुलेंस चालकों की मनमानी पर एक तरफ जहां अकुंश लगेगा, वहीं मरीजों को एंबुलेंस सेवा मिलना आसान हो जायेगा.
धनंजय सिंह, जिला प्रबंधक, पशुपति नाथ कांसोटियम एंड सम्मान फाउंडेशन भागलपुर
शुरू हुई ओपीडी के मरीजों की एक्सरे जांच
करीब चार दिन से जेएलएनएमसीएच के रेडियोलॉजी विभाग में ओपीडी के मरीजों का एक्सरे जांच बंद थी. मायागंज हॉस्पिटल प्रशासन ने इसको गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से करीब साढ़े सात हजार एक्सरे प्लेट मंगा दिया है. दो से तीन दिन के अंदर करीब 10 हजार एक्सरे प्लेट और आ जायेगा. जेएलएनएमसीएच के रेडियोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ एके मुरारका ने बताया कि सोमवार से ओपीडी के मरीजों का भी एक्सरे जांच शुरू कर दी गयी है. इतना स्टॉक है कि कम से कम एक महीने तक एक्सरे जांच में किसी भी प्रकार की बाधा नहीं आयेगी.
थानेदार से बोला ट्रॉलीमैन, ट्राली वहां है जाइये ट्राॅली लीजिए और ले जाइये मरीज
मायागंज हॉस्पिटल में ट्रॉलीमैन की दबंगई है. सोमवार को नशे की हालत में पकड़े गये एक व्यक्ति की जब हालत बिगड़ी तो सादे वर्दी में माैजूद मधुसूदनपुर थाने के थानेदार ने ट्राॅलीमैन से मरीज को बाहर ले चलने को कहा. लेकिन ट्रॉलीमैन ने थानेदार को कहा- जाइये मरीज को लाद कर खुद ही ले जायें.
मधुसूदनपुर पुलिस ने नशे की हालत में एक मरीज को पकड़ा था. जिसको सोमवार की सुबह मायागंज हॉस्पिटल के इमरजेंसी में भर्ती कराया गया था. करीब एक बजे मरीज को ब्रेन हैमरेज हुआ तो चिकित्सकों ने उसे पटना रेफर कर दिया. मरीज को वार्ड से बाहर खड़े एंबुलेंस तक ले जाने के लिए मधुसूदनपुर के थानेदार नसीम खान ने इमरजेंसी वार्ड में मौजूद एक ट्रॉलीमैन को मरीज को पहुंचाने को कहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें