मेयर ने एजेंसी के अधिकारी काे कहा, जलापूर्ति व्यवस्था सुधारें
जले मोटर को बदलने व वार्ड में साफ पानी आपूर्ति को लेकर एजेंसी के साथ जल्द होगी बैठक भागलपुर : मेयर सीमा साहा ने सोमवार को वार्ड 27 और एक में गंदा पानी आने और वार्ड दो के बैरम तांती लेन के जले मोटर को नहीं बदलने को लेकर सख्त निर्देश दिये. उन्होंने पैन इंडिया […]
जले मोटर को बदलने व वार्ड में साफ पानी आपूर्ति को लेकर एजेंसी के साथ जल्द होगी बैठक
भागलपुर : मेयर सीमा साहा ने सोमवार को वार्ड 27 और एक में गंदा पानी आने और वार्ड दो के बैरम तांती लेन के जले मोटर को नहीं बदलने को लेकर सख्त निर्देश दिये. उन्होंने पैन इंडिया एजेंसी के अधिकारी से बात की. मेयर ने एजेंसी के अधिकारी को फोन पर कहा कि दोनों वार्ड में आ रहे गंदे पानी की समस्या को ठीक करें. वार्ड दो के बैरम तांती लेन के बोरिंग का मोटर जल जाने और उसे नहीं बदलने को लेकर मेयर ने कहा कि क्यों नहीं मोटर बदला जा रहा है. निगम कार्यालय में पहले से ही कुछ पार्षद और वार्ड दो के प्रतिनिधि मौजूद थे. कुछ ही देर बाद कार्यालय में वार्ड एक की पार्षद सुनीता देवी आयी. उन्होंने कहा कि वार्ड में गंदा पानी आ रहा है. लोग इस पानी को पीना नहीं चाह रहे हैं.