हाल मैट्रिक की कॉपी जांचने का
Advertisement
मूल्यांकन आज से, पर न कॉपियां आयीं, न परीक्षक
हाल मैट्रिक की कॉपी जांचने का 90 फीसदी परीक्षकों को नियुक्ति पत्र तीन मूल्यांकन केंद्रों पर मंगलवार से देंगे योगदान भागलपुर : मैट्रिक मूल्यांकन मंगलवार से शुरू हो रहा है. जिला स्कूल, मोक्षदा इंटर बालिका विद्यालय, सीएमएस हाइ स्कूल को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा परीक्षकों की नियुक्ति भी […]
90 फीसदी परीक्षकों को नियुक्ति पत्र
तीन मूल्यांकन केंद्रों पर मंगलवार से देंगे योगदान
भागलपुर : मैट्रिक मूल्यांकन मंगलवार से शुरू हो रहा है. जिला स्कूल, मोक्षदा इंटर बालिका विद्यालय, सीएमएस हाइ स्कूल को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा परीक्षकों की नियुक्ति भी कर दी गयी है. जिला शिक्षा कार्यालय के मुताबिक 90 फीसदी परीक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जा चुका है. मगर अफसोस तीनों मूल्यांकन केंद्रों को अभी तक न तो परीक्षक की सूची मिली है न ही उत्तरपुस्तिका ही पहुंची है. मैट्रिक मूल्यांकन के पहले दिन कॉपियों की जांच नहीं हो पायेगी.
बस यही जानकारी, आज से मूल्यांकन : मैट्रिक मूल्यांकन को लेकर जब मूल्यांकन केंद्र पर प्रभात खबर की टीम ने दस्तक दी तो केंद्र के निदेशकों ने बताया कि हमें बस यही जानकारी है कि मंगलवार से मूल्यांकन शुरू होगा. अभी तक न तो परीक्षक की सूची मिली है न ही जांचने के लिए कॉपी ही मिल पायी है.
यहां से भी नहीं गयी उत्तरपुस्तिका
मैट्रिक मूल्यांकन कार्य के लिए पटना से कॉपी भागलपुर भेजी गयी या नहीं इसकी भी सूचना बोर्ड द्वारा अभी तक नहीं दी गयी है. खास बात यह है कि मैट्रिक परीक्षा के बाद भागलपुर जिले के कॉपियों की स्ट्रांग रूम में बारकोडिंग की गयी थी. बारकोडिंग के बाद यहां से भी कॉपी अभी तक नहीं भेजी गयी है. कॉपी स्ट्रांग रूम में ही जमा है.
अब 18 तक इंटर मूल्यांकन
इंटर का मूल्यांकन अब 18 मार्च तक होगा. बोर्ड ने तारीख बढ़ा दी है. पहले पांच से 11 मार्च तक तारीख तय की गयी थी. छह दिनों में मुश्किल से 25 से 50 फीसदी कॉपियों का ही मूल्यांकन हो पाया. विरोध के कारण दो दिन मूल्यांकन भी बाधित रहा. बोर्ड ने हर हाल में 18 तक मूल्यांकन खत्म करने का निर्देश भी दिया है.
आज योगदान देंगे परीक्षक : डीइओ
जिला शिक्षा पदाधिकारी मधुसूदन पासवान ने कहा कि इंटर मूल्यांकन की तिथि बढ़ा कर अब 18 मार्च तक कर दी गयी है. मैट्रिक मूल्यांकन आज से शुरू होगा. पहले दिन योगदान देने में बीतेगा. उत्तरपुस्तिका अभी नहीं पहुंची है. मंगलवार तक पहुंच जायेगी. इसके बाद तीनों केंद्रों पर मूल्यांकन कार्य शुरू हो जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement