13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम व वीसी ने लगाया पौधा

भागलपुर: ओल्ड पीजी कैंपस स्थित बहुद्देशीय प्रशाल में राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से आयोजित अंतर महाविद्यालय शिविर का गुरुवार को समापन था. इसे लेकर समारोह का आयोजन किया गया था. तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे, प्रतिकुलपति प्रो एके राय, जिलाधिकारी बी कार्तिकेय, डीएसडब्ल्यू डॉ गुरुदेव पोद्दार बतौर अतिथि मौजूद थे. […]

भागलपुर: ओल्ड पीजी कैंपस स्थित बहुद्देशीय प्रशाल में राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से आयोजित अंतर महाविद्यालय शिविर का गुरुवार को समापन था. इसे लेकर समारोह का आयोजन किया गया था. तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे, प्रतिकुलपति प्रो एके राय, जिलाधिकारी बी कार्तिकेय, डीएसडब्ल्यू डॉ गुरुदेव पोद्दार बतौर अतिथि मौजूद थे.

सभी अतिथियों ने इसी परिसर में पौधरोपण किया. पौधरोपण के बाद जैसे ही सारे लोग अंदर प्रशाल में गये, उसी पौधे के कोमल पत्ताें पर एक बकरी लपक पड़ी. पौधरोपण के बाद विश्वविद्यालय के कोई भी कर्मी या छात्र वहां मौजूद नहीं थे. समारोह में एनएसएस स्वयंसेवकों ने स्वागत गान, भजन, गजल आदि प्रस्तुत किया.

जिलाधिकारी ने कहा कि यहां के छात्र-छात्रएं प्रतिभा संपन्न हैं. वे जिस उम्र से गुजर रहे हैं, उसमें भय नहीं होता. युवा इस शक्ति को सकारात्मक कार्यो में लगाएं. कुलपति ने कार्यक्रम के आयोजन को लेकर एनएसएस के पदाधिकारियों व स्वयंसेवकों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम से नैक से मूल्यांकन कराने में मदद मिलेगी. छात्र सामाजिक कार्यो में भी हिस्सा लें. उन्होंने नियमित रूप से कक्षा में उपस्थित होने की छात्र-छात्रओं से अपील की. एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ जयप्रकाश नारायण ने एनएसएस की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला. इन पांच दिनों में एनएसएस के सदस्यों ने पर्यावरण सुरक्षा, साफ -सफाई अभियान, रक्तदान व व्यक्तित्व विकास आदि के बारे में जाना.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें