सजौर में आंगनबाड़ी सेविका को दिनदहाड़े गोलियों से भून डाला
शाहकुंड : सजौर थाना क्षेत्र अंतर्गत किशनपुर अमखोरिया पंचायत के जगरनाथपुर गांव की आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-दो सौ की सेविका प्रियंका कुमारी (30) की मंगलवार को दोपहर गांव के ही आठ-दस अपराधियों ने गोली मार हत्या कर दी. अपराधियों ने सेविका को मकई के खेत में घेरकर पांच गोली मार छलनी कर दिया, जिससे उसकी मौके […]
शाहकुंड : सजौर थाना क्षेत्र अंतर्गत किशनपुर अमखोरिया पंचायत के जगरनाथपुर गांव की आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-दो सौ की सेविका प्रियंका कुमारी (30) की मंगलवार को दोपहर गांव के ही आठ-दस अपराधियों ने गोली मार हत्या कर दी. अपराधियों ने सेविका को मकई के खेत में घेरकर पांच गोली मार छलनी कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी.
सूचना पाकर सजौर थानाध्यक्ष सुबोध पंडित पहुंचे, लेकिन नाराज परिजन शव को पोस्टमार्टम के लिये ले जाने से इंकार कर रहे थे. देर शाम डीएसपी राजेश सिंह प्रभाकर पहुंचे और मामले की जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा. सेविका के पति बलराम यादव ने बताया कि पांच दिन पूर्व गांव के दबंगों ने डेढ़ लाख की रंगदारी मांगी गयी थी. रंगदारी की रकम नहीं देने पर सेविका की हत्या की गयी है. पति ने बताया कि रंगदारी की प्राथमिकी सजौर थाने में दर्ज करने गया, तो थानाध्यक्ष ने प्राथमिकी दर्ज करने से इंकार कर दिया. पति बलराम यादव ने बताया कि मंगलवार को सेविका प्रियंका कुमारी केंद्र पर बच्चों को बैठाकर वार्ड संख्या-7 की सेविका के पास रजिस्टर जमा करने जा रही थी. दूसरे केंद्र पर जाने के दौरान सेविका प्रियंका देवी को हथियार से लैस आठ-दस अपराधियों ने मकई के खेत में गोली मार हत्या कर दी. सेविका की हत्या इलाके में आग की तरह फैल गयी.
भागलपुर में बिल्डर का काम करता है पति
बलराम यादव का गांव के लोगों से पैसे का लेन-देन था. इस विवाद में सेविका की हत्या हुई है. सेविका का मायके उस पंचायत के ही राधानगर गांव में है. सेविका की शादी 2002 में हुई थी. उसे चार पुत्र है. उसके पति दस साल से भागलपुर में बिल्डर का काम करते हैं. सेविका का चयन 2013 में हुआ था. वह मिनी आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका थी. कहा जा रहा है कि सेविका के चयन को लेकर भी विवाद जारी था.
पति ने 10 लोगों को घटना में बताया आरोपित
बलराम यादव ने बताया कि सेविका की हत्या में मुख्य सरगना गांव का संजय यादव, कोकन यादव, रोहित यादव, दिलीप यादव, परमानंद यादव, सुनील यादव, देवेंद्र यादव, बंटी यादव, मुगली देवी व असरगंज मोहदीपुर के बिहारी यादव शामिल है. ग्रामीणों ने दो आरोपित देवेंद्र यादव व बंटी यादव को पकड़ कर पुलिस को सौंपा. ग्रामीण स्थानीय पुलिस द्वारा अभियुक्तों के पक्ष में रहकर काम करने का आरोप लगा विरोध प्रकट कर रहे थे.
शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है. पैसे के लेन-देन के विवाद में हत्या हुई है. प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है.
सुबोध पंडित, थानाध्यक्ष, सजौर