चुनाव : छात्र संगठनों का जनसंपर्क अभियान तेज
भागलपुर : टीएमबीयू में छात्र संघ चुनाव को लेकर विभिन्न छात्र संगठनों ने छात्रों से संपर्क साधने का काम शुरू किया है. बुधवार को छात्र रालोसपा ने टीएनबी, मारवाड़ी व पीजी विभागों में छात्रों के बीच जन संपर्क अभियान चलाया. उम्मीदवारों को जिताने के लिए वोट मांगे गये. इस अवसर पर छात्र नेता शिशिर रंजन […]
भागलपुर : टीएमबीयू में छात्र संघ चुनाव को लेकर विभिन्न छात्र संगठनों ने छात्रों से संपर्क साधने का काम शुरू किया है. बुधवार को छात्र रालोसपा ने टीएनबी, मारवाड़ी व पीजी विभागों में छात्रों के बीच जन संपर्क अभियान चलाया. उम्मीदवारों को जिताने के लिए वोट मांगे गये. इस अवसर पर छात्र नेता शिशिर रंजन सिंह, राजेश कुमार राजा आदि छात्र शामिल थे. ऑल इंडिया डीएसओ ने टीएनबी, बीएन कॉलेज व पीजी विभाग में जनसंपर्क अभियान चला कर अपने प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे. मौके पर कार्यालय सचिव मनीष कुमार आदि उपस्थित थे.
वाईबीवीपी ने भी मारवाड़ी कॉलेज व टीएनबी लॉ कॉलेज में खड़े उम्मीदवारों के लिए छात्रों से संपर्क साधा. उम्मीदवार को जिताने के लिए वोट मांगे. संगठन के विवि अध्यक्ष रवि कुशवाहा ने बताया कि एलएलएम से तनुजा कुमारी काउंसेलर पद पर निर्विरोध जीत गयी है. पीजी वाणिज्य विभाग से नेहा रानी ने काउंसेलर पद की उम्मीदवार है. मारवाड़ी कॉलेज से अध्यक्ष के लिए अंकु कुमार घोष, काउंसेलर पद के लिए अक्षय कुमार पोद्दार, उत्तम कुमार व महासचिव पद के लिए नूपुर घोष ने पर्चा दाखिल किया है.