11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रो वाधवानी की तलाश में एसआइटी, तीन बार नोटिस लौटा

बीएयू में हुए नियुक्ति घोटाले का मामला भागलपुर : बीएयू के डायरेक्टर रहे प्रो एमके वाधवानी का कहीं पता नहीं चल रहा है. एसआइटी उनकी तलाश में जुट गयी है. आलम यह कि बीते 15 दिन के अंदर एसआइटी ने उन्हें तीन बार नोटिस भेजा, लेकिन हर बार उनके न मिलने के कारण नोटिस बिन […]

बीएयू में हुए नियुक्ति घोटाले का मामला

भागलपुर : बीएयू के डायरेक्टर रहे प्रो एमके वाधवानी का कहीं पता नहीं चल रहा है. एसआइटी उनकी तलाश में जुट गयी है. आलम यह कि बीते 15 दिन के अंदर एसआइटी ने उन्हें तीन बार नोटिस भेजा, लेकिन हर बार उनके न मिलने के कारण नोटिस बिन रिसीव ही वापस लौट गया. गौरतलब हो कि प्रो एमके वाधवानी बीएयू में 131 असिस्टेंट प्रोफेसर की हुई नियुक्ति के दौरान विश्वविद्यालय के निदेशक प्रशासन रहे थे. एसआइटी का कहना है कि नियुक्त हुए अभ्यर्थियों के डाॅक्यूमेंट्स की सत्यता के आइडेंटिफिकेशन को लेकर प्रो वाधवानी ने सिग्नेचर किया था. ऐसे में यह कैसे संभव है कि चयनित अभ्यर्थियाें के डाॅक्यूमेंट्स में गड़बड़ी हो और उन्हें नहीं मालूम हो.
इसी आधार पर उन्हें जांच के दायरे में रखा गया है. एसआइटी हेड सह डीएसपी हेडक्वार्टर प्रथम रमेश कुमार ने कहा कि उन्हें करीब तीन सप्ताह पहले प्रो वाधवानी से कहा गया था कि वे एसएसपी कार्यालय आएं और एसएसपी मनोज कुमार से मिलें, ताकि उनसे जांच संबंधी पूछताछ की जा सके. लेकिन वे नहीं आये. सूत्रों की मानें तो 15 दिन के अंदर एसआइटी ने प्रो वाधवानी के सबौर स्थित उनके आवास पर तीन बार नोटिस भेजा. लेकिन कभी वे घर पर नहीं मिले. एसआइटी अब उन्हें डाक के जरिये नोटिस भेजने का मूड बना चुकी है.
60 % अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट्स की जांच पूरी
एसआइटी ने चयनित सभी 131 अभ्यर्थियों के डाॅक्यूमेंट्स में से करीब 60 प्रतिशत की जांच कर ली है. करीब 80 अभ्यर्थियों के दस्तावेज की जांच की जा चुकी है. इसमें से करीब सात अभ्यर्थियों के दस्तावेज प्रथम दृष्ट्या जांच में गड़बड़ पाये गये हैं. एसआइटी हेड रमेश कुमार ने बताया कि सभी अभ्यर्थियों के दस्तावेज की जांच किये जाने के बाद जितने भी अभ्यर्थियों के दस्तावेज गड़बड़ पाये जायेंगे, सभी से एक-एक करके पूछताछ की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें