287 जिप दुकानों का रद्द हो सकता है एग्रीमेंट

31 मार्च तक किराया दें, वरना खाली करने होंगे दुकान डीडीसी ने बकाया किराये को लेकर दिये कड़े निर्देश बार-बार दुकानदारों को दी गयी चेतावनी, नहीं सुधरे भागलपुर : जिला परिषद की दुकान से बकाया किराया की वसूली को लेकर शुक्रवार को कड़े निर्देश जारी हुए हैं. मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त आनंद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2018 3:19 AM

31 मार्च तक किराया दें, वरना खाली करने होंगे दुकान

डीडीसी ने बकाया किराये को लेकर दिये कड़े निर्देश
बार-बार दुकानदारों को दी गयी चेतावनी, नहीं सुधरे
भागलपुर : जिला परिषद की दुकान से बकाया किराया की वसूली को लेकर शुक्रवार को कड़े निर्देश जारी हुए हैं. मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त आनंद शर्मा ने 31 मार्च तक किराया जमा नहीं करनेवाले दुकानदारों का एग्रीमेंट रद्द करने के लिये कहा है. बार-बार दुकानदारों को चेतावनी दी गयी, लेकिन वे किराया देने के मामले में नहीं सुधरे. पिछले दिनों दुकानों की पैमाइश की गयी थी, ताकि उनके जगह के हिसाब से किराया निर्धारित हो. अब किराया का निर्धारण कर उन्हें बकाया जमा करने का नोटिस दिया गया. इस नोटिस के एवज में राशि जमा करने की प्रक्रिया कम हुई.
यह है क्षेत्र वाइज दुकानों की संख्या व बकाया
क्षेत्र दुकानों बकाया
सदर 128 50 लाख
बिहपुर 97 15 लाख
शाहकुंड 19 1.5 लाख
सन्हौला 25 2.5 लाख
कहलगांव 10 75 हजार
पीरपैंती 8 30 हजार

Next Article

Exit mobile version