पीएचसी सन्हौला के प्रभारी ने दिया डाटा गलत, लगा जुर्माना
पहली बार जुर्माने की बड़ी कार्रवाई वर्ष 2017 के एक जनवरी से 31 दिसंबर तक की रिपोर्टिंग का मामला जिला सांख्यिकी पदाधिकारी के निरीक्षण में हुआ मामले का खुलासा 3253 बच्चों के प्रति 50 रुपये लेट रजिस्ट्रेशन फीस की होगी वसूली भागलपुर : सन्हौला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से जन्म लिये बच्चों का डाटा गलत […]
पहली बार जुर्माने की बड़ी कार्रवाई
वर्ष 2017 के एक जनवरी से 31 दिसंबर तक की रिपोर्टिंग का मामला
जिला सांख्यिकी पदाधिकारी के निरीक्षण में हुआ मामले का खुलासा
3253 बच्चों के प्रति 50 रुपये लेट रजिस्ट्रेशन फीस की होगी वसूली
भागलपुर : सन्हौला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से जन्म लिये बच्चों का डाटा गलत देने पर जिलाधिकारी आदेश तितरमारे ने पहली बार बड़ी कार्रवाई की है. पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने वर्ष 2017 में एक जनवरी से 31 दिसंबर तक 3253 बच्चों के जन्म का डाटा नहीं भेजा. यह खुलासा जिला सांख्यिकी पदाधिकारी शंभू राय के स्वास्थ्य केंद्र पर औचक निरीक्षण में हुआ था.
डीएम ने उक्त बच्चे का 50 रुपये प्रति लेट रजिस्ट्रेशन फीस का जुर्माना पीएचसी प्रभारी से लेने का निर्देश दिया. इस तरह पीएचसी प्रभारी से एक लाख 62650 रुपये की वसूली
होगी. यह रुपये संबंधित अंतराल में रहनेवाले पदाधिकारी के वेतन से काटा जायेगा.
यह थी सांख्यिकी पदाधिकारी की रिपोर्ट : जिला सांख्यिकी पदाधिकारी शंभू राय ने 27 जनवरी को सन्हौला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. वहां पाया कि वर्ष 2017 के एक जनवरी से 31 दिसंबर तक 3687 बच्चों का जन्म हुआ था. मगर पीएचसी प्रभारी ने अक्तूबर में जन्म लिये 434 बच्चों के जन्म रजिस्ट्रेशन का विवरण विभाग को दिया था. इस तरह 3253 बच्चों का डाटा सांख्यिकी विभाग के पास नहीं पाया.
डीएम ने वर्ष 2017 के दौरान पीएचसी सन्हौला के प्रभारी पर जुर्माना लगाया है. सिविल सर्जन को निर्देश का पत्र भेज दिया है.
शंभू राय, जिला सांख्यिकी, पदाधिकारी, भागलपुर