नवगछिया में पूर्व अपराधी की हत्या
नवगछिया : नवगछिया पुलिस जिले के कोसी पार कदवा गोला टोला में काली स्थान के पास फोरलेन कच्ची सड़क पर शुक्रवार को बाइक सवार शूटरों ने ढोलबज्जा के धोबिनियां बासा के दो भाइयों पर अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें मानकेश्वर यादव (55 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गयी. उसका छोटा भाई सावन यादव (30 […]
नवगछिया : नवगछिया पुलिस जिले के कोसी पार कदवा गोला टोला में काली स्थान के पास फोरलेन कच्ची सड़क पर शुक्रवार को बाइक सवार शूटरों ने ढोलबज्जा के धोबिनियां बासा के दो भाइयों पर अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसमें मानकेश्वर यादव (55 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गयी. उसका छोटा भाई सावन यादव (30 वर्ष) गंभीर रूप से जख्मी हो गया.