भाभी ने दाे नवजातों को खिड़की से फेंका, एक मरा, दूसरा गंभीर

भागलपुर : मधेपुरा जिले के चौसा थाना क्षेत्र के अरसंडी गांव निवासी गर्भवती महिला अझुला देवी ने जेएलएनएमसीएच में जुड़वा बेटा जन्म दिया. ऑपरेशन के बाद दोनों नवजातों को डॉक्टर ने उसकी भाभी शाेभा देवी को सौंप शिशु रोग विशेषज्ञ को दिखाने के लिए इमरजेंसी भेजा. इधर पति अपनी पत्नी का खून लेने के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2018 3:24 AM

भागलपुर : मधेपुरा जिले के चौसा थाना क्षेत्र के अरसंडी गांव निवासी गर्भवती महिला अझुला देवी ने जेएलएनएमसीएच में जुड़वा बेटा जन्म दिया. ऑपरेशन के बाद दोनों नवजातों को डॉक्टर ने उसकी भाभी शाेभा देवी को सौंप शिशु रोग विशेषज्ञ को दिखाने के लिए इमरजेंसी भेजा. इधर पति अपनी पत्नी का खून लेने के लिए ब्लड बैंक गया. दूसरी तरफ शोभा देवी दोनों नवजातों को गोद में

भाभी ने दाे…
लेकर इमरजेंसी से निकली. इमरजेंसी से रेडियोलॉजी विभाग की तरफ मुड़ने वाली गैलरी में बने खिड़की से दोनों नवजाताें को पांच फीट नीचे फेंक दिया. लोगों ने उसे एेसा करते देख शोर मचाया. हाॅस्पिटल के कर्मचारी जुटे और दोनों नवजातों को इमरजेंसी के एसीओ रूम में लेकर गये. जहां डॉक्टर ने एक नवजात को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे की हालत को गंभीर बता कर उसे रिससिटेशन रूम (आइसीयू) में भर्ती करा दिया, जहां उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है. इधर सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बरारी पुलिस ने नवजातों को फेंकने वाली महिला शोभा देवी को अपनी हिरासत में ले लिया.
ननद को पैदा हुआ जुड़वा बच्चा, पति गया था पत्नी के लिए ब्लड लाने
बरारी पुलिस ने मासूमों को फेंकने वाली महिला को हिरासत में लिया
जेएलएनएमसीएच की घटना
कुमार अनुज पर दर्ज करें प्राथमिकी
भागलपुर : बागबाड़ी बाजार समिति में दुकान आवंटन घोटाला, विकास मित्र धांधली में फंसे कुमार अनुज पर सैंडिस क्रिकेट स्टेडियम में बगैर अनुमति के निर्माण कार्य करने के मामले में 48 घंटे के अंदर प्राथमिकी होगी. यह निर्देश शुक्रवार की शाम को सामान्य शाखा के प्रभारी दीपु कुमार को दिया है.

Next Article

Exit mobile version