15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेमन ट्रॉफी : भागलपुर ने 182 रन बनाये जवाब में खगड़िया की मजबूत शुरुआत

भागलपुर : जिला क्रिकेट संघ के बैनर तले सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में हेमन ट्रॉफी ए डिविजन क्रिकेट प्रतियोगिता शनिवार से शुरू हो गयी. भागलपुर व खगड़िया क्रिकेट टीम के बीच मैच खेला गया. मैच के पहले दिन भागलपुर की पूरी टीम 182 रनों पर सिमट गयी. जवाब में पहले दिन के समाप्ति पर खगड़िया टीम […]

भागलपुर : जिला क्रिकेट संघ के बैनर तले सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में हेमन ट्रॉफी ए डिविजन क्रिकेट प्रतियोगिता शनिवार से शुरू हो गयी. भागलपुर व खगड़िया क्रिकेट टीम के बीच मैच खेला गया. मैच के पहले दिन भागलपुर की पूरी टीम 182 रनों पर सिमट गयी. जवाब में पहले दिन के समाप्ति पर खगड़िया टीम ने छह विकेट खोकर 152 रन का स्कोर बनाया. अभी भी टीम 30 रन पीछे है. रविवार को दूसरे दिन का मुकाबला खेला जायेगा.

सुबह टॉस जीत कर भागलपुर टीम के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया. टीम ने 40.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 182 रन बनाये. बल्लेबाजी में मो फैजान ने 38, मो रहमतुल्लाह ने 29 व कुमार गौरव ने 27 रनों का योगदान दिया. खगड़िया की ओर से गेंदबाजी में जितेंद्र कुमार व सचिन तोमर ने क्रमश : चार-चार विकेट चटकाये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी खगड़िया की टीम ने 49 ओवर में छह विकेट खोकर 152 रन का स्कोर खड़ा किया था.
भागलपुर की ओर से गेंदबाजी में शाहबुद्दीन ने तीन विकेट चटकाये. इससे पहले डीडीसी श्री शर्मा व एसएसपी मनोज कुमार ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. इस अवसर पर डॉ सुनील कुमार सिंह, डॉ आनंद मिश्रा, डॉ जय शंकर ठाकुर, सुर्बीर मुखर्जी, नसर आलम, हसन खान, फारूक आजम आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें