18 बिंदुओं पर तीन दिनों तक अफसर प्रतिनियुक्त : डीएम
भागलपुर : डीएम आदेश तितरमारे ने कहा कि नाथनगर उपद्रव मामले में 18 बिंदुओं पर तीन दिनों तक अफसर प्रतिनियुक्त किये गये हैं. यह अफसर वहां पर शांति बनाये रखने व उपद्रवियों की पहचान करेंगे. क्षेत्र के मंदिर व मस्जिद की निगरानी विशेष तौर पर की जायेगी. ऐसे माहौल में इन धार्मिक स्थल पर भड़काऊ […]
भागलपुर : डीएम आदेश तितरमारे ने कहा कि नाथनगर उपद्रव मामले में 18 बिंदुओं पर तीन दिनों तक अफसर प्रतिनियुक्त किये गये हैं. यह अफसर वहां पर शांति बनाये रखने व उपद्रवियों की पहचान करेंगे. क्षेत्र के मंदिर व मस्जिद की निगरानी विशेष तौर पर की जायेगी. ऐसे माहौल में इन धार्मिक स्थल पर भड़काऊ वाले काम के उपद्रवी फिराक में रहते हैं. उन्होंने कहा कि घटना के पीछे सौहार्द बिगाड़ने की साजिश थी.
इस कारण प्रशासन की एक टीम का भी गठन हुआ है, जो मामले की जांच करेगी. उन्होंने बताया कि घटना में पत्थरबाजी करनेवाले पर प्राथमिकी होगी. साथ ही अवैध जुलूस निकालने वालों पर भी कानूनी कार्रवाई होगी. नाथनगर क्षेत्र में अगले 48 घंटे के लिये इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया है. उन्होंने आम लोगों से अपील किया कि वे अफवाह फैलाने वालों पर ध्यान नहीं दे और सौहार्द बनाये रखें.
लोग अफवाहों पर ध्यान न दें. स्थिति नियंत्रण में है. रैफ, सैफ, सीआरपीएफ समेत जिला व आसपास के जिले के पुलिस बलों को मुस्तैद किया गया है. घटना को लेकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. जुलूस के दौरान बज रहे गानों-नारों को लेकर रोष था. वहीं जुलूस के निकल जाने के बाद उपद्रवियों द्वारा दूसरे पक्ष के लोगों के साथ मारपीट की गयी. इसके बाद इलाके में पत्थरबाजी शुरू हो गयी.