शिवनारायणपुर में जूनियर इंजीनियर हुए थे निलंबित
पुलिस मुख्यालय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए भेजे विशेष बल डीजीपी लगातार कर रहे स्थिति की मॉनीटरिंग भागलपुर : नाथनगर के चंपानगर इलाके में शनिवार को दो पक्षों में तनाव के बाद शनिवार को स्थिति तेजी से सामान्य होने लगी थी. बिहार के डीजीपी केएस द्विवेदी लगातार नाथनगर के स्थिति की मॉनीटरिंग कर […]
पुलिस मुख्यालय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए भेजे विशेष बल डीजीपी लगातार कर रहे स्थिति की मॉनीटरिंग
भागलपुर : नाथनगर के चंपानगर इलाके में शनिवार को दो पक्षों में तनाव के बाद शनिवार को स्थिति तेजी से सामान्य होने लगी थी. बिहार के डीजीपी केएस द्विवेदी लगातार नाथनगर के स्थिति की मॉनीटरिंग कर रहे हैं. मामले को गंभीरता से लेते हुए रविवार सुबह पटना से सीआपीएफ की एक कंपनी और मुंगेर से एसटीएफ की दो कंपनी को भागलपुर भेजा गया. देर शाम जमशेदपुर से भागलपुर पहुंची रैफ कंपनी में पुरुष और महिला जवान शामिल थे. सभी फोर्स के पहुंचने के साथ ही एसएसपी के निर्देश पर नाथनगर के सभी संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च कराया गया.
रविवार को नाथनगर थाने में देर शाम शांति समिति की बैठक बुलायी गयी. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के नेतृत्व में आयोजित बैठक में शांति समिति के सदस्यों ने अफवाहों से निबटने के लिए कई सुझाव दिये. बैठक के तुरंत बाद शांति समिति सदस्यों की एक टीम ने नाथनगर के कुछ इलाकों में घूम कर लोगों से बातचीत की और लोगों से अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की.
केंद्रीय मंत्री देर रात नाथनगर होते पहुंचे दरियापुर: केेंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे अपने समर्थकों के साथ रात करीब साढ़े नौ बजे नाथनगर होते हुए अपने गांव दरियापुर की तरफ निकल गये. नाथनगर थाना से गुजरते समय सदर एसडीओ और सिटी डीएसपी ने खुद केंद्रीय मंत्री के काफिले को स्कॉट किया और उनके गांव तक पहुंचाया. केंद्रीय मंत्री ने इस दौरान थाना चौक पर रूक कर लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की.