बाइपास रोड के लिए मिला मिट्टी ढुलाई का परमिट
भागलपुर. अगले एक-दो दिन में बाइपास रोड का निर्माण लेकर मिट्टी भराई का काम शुरू हो जायेगा. जीआर इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड को खनन विभाग से मिट्टी ढुलाई का परमिट मिल गया है. कार्य एजेंसी के पीआरओ राकेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि खनन विभाग के हेडक्वार्टर, पटना से स्वीकृति मिली है. केवल अब माइनिंग परमिट […]
भागलपुर. अगले एक-दो दिन में बाइपास रोड का निर्माण लेकर मिट्टी भराई का काम शुरू हो जायेगा. जीआर इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड को खनन विभाग से मिट्टी ढुलाई का परमिट मिल गया है.
कार्य एजेंसी के पीआरओ राकेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि खनन विभाग के हेडक्वार्टर, पटना से स्वीकृति मिली है. केवल अब माइनिंग परमिट के आधार पर रॉयल्टी इ-चालान पटना से लाकर खनन विभाग कार्यालय, भागलपुर को जमा करना है. सोमवार को पटना जा रहे हैं. रॉयल्टी इ-चालान मिलने के साथ इ-मेल कर दिया जायेगा. सब कुछ ठीक-ठाक रहा, तो सोमवार या फिर मंगलवार से मिट्टी ढुलाई शुरू हो जायेगी. मिट्टी ढुलाई का परमिट नहीं मिलने के कारण पिछले एक माह से रोड का निर्माण कार्य बंद है. अभी तकरीबन चार किमी में पुलों के एप्रोच सहित रोड का निर्माण अधूरा है. मिट्टी भराई के बाद ही रोड का निर्माण संभव है.