क्षतिपूर्ति के लिए आये 34 आवेदन, 17 को दिया चेक
भागलपुर : नाथनगर के चम्पानगर इलाके में विगत शनिवार को दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद सोमवार को प्रदर्शन के दौरान हुए क्षति की पूर्ति के लिए थाना में मुआवजा शिविर का आयोजन किया गया. प्रशिक्षु आइएस वैभव चौधरी और अपर समाहर्ता हरि शंकर प्रसाद के नेतृत्व में आयोजित शिविर में दर्जनों की […]
भागलपुर : नाथनगर के चम्पानगर इलाके में विगत शनिवार को दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद सोमवार को प्रदर्शन के दौरान हुए क्षति की पूर्ति के लिए थाना में मुआवजा शिविर का आयोजन किया गया. प्रशिक्षु आइएस वैभव चौधरी और अपर समाहर्ता हरि शंकर प्रसाद के नेतृत्व में आयोजित शिविर में दर्जनों की संख्या में लोग मुआवजा लेने पहुंचे थे. इसमें दोनों पक्षों के 17 लोगों को मुआवजा की राशि दी गयी. मुआवजा आवंटन के समय की वीडियोग्राफी भी करायी गयी.
अधिकारियों का कहना था कि दोनों पक्षों की ओर से कुल 34 लोगों ने नाथनगर थाना मेें शारीरिक और आर्थिक क्षति की शिकायत की थी. अभी तक 17 लोगों की शिकायत को उचित पाया गया. और क्षति के अनुसार उन्हें मुआवजा दिया गया. अधिकारियों ने बताया कि कुछ लोगों ने हुए क्षति से कम या मुआवजा नहीं मिलने की भी शिकायत की है. वरीय अधिकारियों के निर्देश पर उक्त शिकायतों की जांच की जा रही है.