नाथनगर में शांति,राजनीितक दल गर्म

नाथनगर : नाथनगर स्थित बाबुटोला में मंगलवार को एसडीओ, डीएसपी के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक हुई. इसमें दोनो पक्षों के लोग भारी संख्या में लोग शामिल हुए. बैठक में सदर एसडीओ सुहर्ष भगत ने कहा कि शनिवार को नाथनगर में हुई घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण थी. कुछ असामाजिक तत्व अपनी निजी मनसा के तहत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2018 4:00 AM

नाथनगर : नाथनगर स्थित बाबुटोला में मंगलवार को एसडीओ, डीएसपी के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक हुई. इसमें दोनो पक्षों के लोग भारी संख्या में लोग शामिल हुए. बैठक में सदर एसडीओ सुहर्ष भगत ने कहा कि शनिवार को नाथनगर में हुई घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण थी. कुछ असामाजिक तत्व अपनी निजी मनसा के तहत इस तरह की हरकत कर अफवाह फैलाते हैं. उनके बहकावे में आकर खासकर जोश में युवा अपना होश खो बैठते हैं.

युवाओं से उन्होंने कहा कि पढ़ाई के प्रति जागरूकता लाएं ताकि आप एक अच्छे समाज का निर्माण कर सकें. प्रशासन को युवाओं के भविष्य की चिंता होती है. प्रशासन को युवाओं के खिलाफ कलम चलाने के लिए मजबूर नहीं करें. सिटी डीएसपी मो शहरियार अख्तर ने कहा कि रामनवमी तक पारा मिलिट्री फोर्स और बनाये गये सभी 18 प्वाइंट पर पुलिस इसी तरह तैनात रहेगी. बैठक के अंतिम क्षणों में सभी पक्षों के लोगों ने एक दूसरे से गले मिल कर आगे इस तरह की घटना को दुबारा नहीं होने देने की शपथ ली.

मौके पर नाथनगर इंस्पेक्टर मो जनीफ़उद्दीन, सार्वजनिक पूजा समिति अध्यक्ष पप्पू यादव, जिप सदस्य अशोक आलोक, नीलम देवी, पार्षद पंकज दास, पिंकू यादव, नेजाहत अंसारी, राजू महाराणा, विक्रम यादव, डॉ अनवारुल हक, विकास यादव, पंकज यादव, हाजी कलीम, अंसारी चेयरमैन, मनीष यादव, अशोक राय, भवेश यादव, देवाशीष बनर्जी, असफाक अंसारी, मो बबलू सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version