लड़की का हुआ मेडिकल, बयान भी दर्ज

नाथनगर : कजरैली इलाके में नाबालिग लड़की का अपहरण कर उसके साथ गैंगरेप करने के मामले में गिरफ्तार आरोपित तेतरहार निवासी अभिषेक कुमार को पुलिस ने शुक्रवार को जेल भेज दिया .उधर घटना का मुख्य आरोपित निलेश यादव अब तक पुलिस गिरफ्त से बाहर है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए भागलपुर, बांका और मुंगेर इलाके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2018 2:55 AM

नाथनगर : कजरैली इलाके में नाबालिग लड़की का अपहरण कर उसके साथ गैंगरेप करने के मामले में गिरफ्तार आरोपित तेतरहार निवासी अभिषेक कुमार को पुलिस ने शुक्रवार को जेल भेज दिया .उधर घटना का मुख्य आरोपित निलेश यादव अब तक पुलिस गिरफ्त से बाहर है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए भागलपुर, बांका और मुंगेर इलाके में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. पुलिस ने गुरुवार देर रात को अमरपुर, डुुमरामा, शाहकुंड, सुल्तानगंज सहित दर्जनों ठिकानों पर छापेमारी की.

मगर निलेश हाथ नहीं लगा. उधर पीड़ित लड़की का मेडिकल भी हो गया. शुक्रवार को पुलिस ने पीड़िता का कोर्ट में 164 का बयान दर्ज करवाया जिसमें लडकी ने कोर्ट को सारा घटनाक्रम बताया. बता दें कि कजरैली इलाके की नाबालिग लड़की की मंगलवार रात घर के पास से दो लोगों ने अपहरण कर लिया था और उसे दो दिनों तक गांव में स्थित खंडहर में हाथ पैर व मुंह बांधकर उसके साथ गैंग रेप किया. उसके बाद आरोपितों ने उसकी हत्या करने की कोशिश की जिससे लड़की बेहोश हो गयी. आरोपित उसे मरा समझकर भाग निकले. जब लड़की को होश आया तो वह किसी तरह घर पहुंची और परिजनों को पूरी जानकारी दी.

Next Article

Exit mobile version