प्रयोगशाला का खुलेगा ताला, उपस्कर के लिए अरब

भागलपुर : स्कूलों में उपकरणों के अभाव में बंद प्रयोगशाला का ताला खुलने वाला है. राज्य के दो हजार उच्च माध्यमिक विद्यालयों एवं चार हजार माध्यमिक विद्यालयों में तीन से लेकर पांच लाख तक के प्रयोगशाला उपकरण की खरीद की जा सकती है. प्रयोगशाला मद में 2 अरब की राशि सरकार देने जा रही है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2018 9:19 AM
भागलपुर : स्कूलों में उपकरणों के अभाव में बंद प्रयोगशाला का ताला खुलने वाला है. राज्य के दो हजार उच्च माध्यमिक विद्यालयों एवं चार हजार माध्यमिक विद्यालयों में तीन से लेकर पांच लाख तक के प्रयोगशाला उपकरण की खरीद की जा सकती है.
प्रयोगशाला मद में 2 अरब की राशि सरकार देने जा रही है. जिले में माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रयोगशाला उपकरण के क्रय हेतु पूर्व प्राप्ति रसीद प्राप्त करने के बाद ही जिला कार्यक्रम पदाधिकारी योजना लेखा द्वारा विपत्र तैयार करा कोषागार से विद्यालय के खाता में उसे आरटीजीएस के माध्यम से हस्तांतरित किया जायेगा. क्लोजिंग से पहले शिक्षा विभाग मालामाल है. प्रयोगशाला के अलावा बेंच-डेस्क, अलमारी, कुर्सी व टेबल आदि उपस्कर के लिए भी एक अरब की राशि जारी की गयी है.
माध्यमिक विद्यालयों में समेकित प्रयोगशाला भौतिकी, रसायन एवं जीव विज्ञान एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में भौतिकी, रसायन व जीव विज्ञान का के अलग-अलग प्रयोगशाला के लिए टेबल, स्टूल, वॉश बेसिन समेत अन्य आवश्यक उपकरण की खरीद की जा सकती है. प्रयोगशाला की राशि व्यय के लिए राजकीय, राजकीयकृत, प्रोजेक्ट माध्यमिक व उच्च माध्यमिक एवं उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालयों में तदर्थ समिति का गठन किया जायेगा. प्रधानाध्यापक समिति के अध्यक्ष होंगे जबकि वरीय शिक्षक सदस्य सचिव, विज्ञान शिक्षक भी सदस्य होंगे. इसी तरह बेंच-डेस्क खरीद के लिए भी कमेटी बनेगी. इसके लिए भी पांच लाख राशि खर्च करने का प्रावधान है.
26 तक मांगी गयी भुगतान पूर्व रसीद
जिला शिक्षा पदाधिकारी मधुसूदन पासवान ने सभी उच्च माध्यमिक, माध्यमिक व उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को पत्र भेज कर सूचित किया है कि 2017-18 में प्रयोगशाला उपस्कर हेतु आवंटन प्राप्त हुआ है. राशि निकासी हेतु भुगतान पूर्व रसीद 26 मार्च तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें.

Next Article

Exit mobile version