बिना सूचना 11 घंटे काटी बिजली, दिनभर लोग रहे परेशान, पानी को ले मचा हाहाकार

भागलपुर : रामनवमी जुलूस को लेकर बिजली की अघोषित कटौती दो दिनों तक होती रही. पहले दिन की तुलना में दूसरे दिन रविवार को कुछ ज्यादा ही अघोषित कटौती ने लोगों को परेशान कर दिया. सरकारी बिजली कंपनी ने पूर्व में सूचना देना मुनासिब नहीं समझा. अगर वक्त से पहले सूचना दी होती, तो शहरवासियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2018 9:25 AM
भागलपुर : रामनवमी जुलूस को लेकर बिजली की अघोषित कटौती दो दिनों तक होती रही. पहले दिन की तुलना में दूसरे दिन रविवार को कुछ ज्यादा ही अघोषित कटौती ने लोगों को परेशान कर दिया. सरकारी बिजली कंपनी ने पूर्व में सूचना देना मुनासिब नहीं समझा. अगर वक्त से पहले सूचना दी होती, तो शहरवासियों को कम से कम जल संकट का सामना नहीं करना पड़ता.
मगर, ऐसा उन्होंने किया नहीं. उनके इस रवैये से जुलूस रूट पर स्थित घर-परिवार सहित कारोबारियों को पूरे दिन बिजली कट का सामना करना पड़ा. कुछ इलाके में पूरे दिन बिजली गायब रही, तो वहीं ऐसे भी कई इलाके रहे, जहां से जुलूस गुजरने के छह घंटे बाद तक बिजली काट कर रखी गयी. इससे शहरी क्षेत्र में पानी को लेकर हाहाकार मचा रहा. बिजली की आपूर्ति जब बहाल करायी, तो लंबी कटौती व ओवरलोड से लाइन ट्रिपिंग की समस्या उत्पन्न हो गयी. शहर में निर्बाध आपूर्ति नहीं हो सकी. रामनवमी जुलूस स्टेशन चौक पहुंचा भी नहीं था कि मोजाहिदपुर पावर हाउस से रेलवे और हॉस्पिटल फीडर को बंद कर दिया गया. इससे रेलवे सहित स्टेशन चौक से तातारपुर तक बिजली संकट गहरा गया.
जुलूस जब स्टेशन चौक पहुंचा, तो टीटीसी विद्युत उपकेंद्र से खलीफाबाग फीडर को बंद कर दिया गया. इसके साथ ही उर्दू बाजार तक बिजली ठप हो गयी. रात 10 बजे तक बिजली बंद ही रही और लोग परेशान होते रहे. यही हाल, नयाबाजार, आदमपुर, घंटाघर, भीखनपुर सहित दर्जन भर फीडर का रहा. जुलूस पहुंचने के घंटों पहले बिजली कटी और जुलूस समाप्ति के घंटों बाद भी बिजली चालू नहीं की गयी

Next Article

Exit mobile version