विवि के शिक्षक करेंगे कलमबंद हड़ताल

भागलपुर : टीएमबीयू के दिनकर भवन में सोमवार को भुस्टा कार्यकारिणी की बैठक हुई. भुस्टा के पदाधिकारियों ने मारवाड़ी कॉलेज के शिक्षक प्रो आरके चौधरी के साथ अभद्र व्यवहार व थप्पड़ जड़ने के मामले में न्यायालय में मुकदमा दायर करने के प्रस्ताव को समर्थन दिया. भुस्टा ने भी निर्णय लिया कि इस मामले से राष्ट्रपति, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2018 4:30 AM

भागलपुर : टीएमबीयू के दिनकर भवन में सोमवार को भुस्टा कार्यकारिणी की बैठक हुई. भुस्टा के पदाधिकारियों ने मारवाड़ी कॉलेज के शिक्षक प्रो आरके चौधरी के साथ अभद्र व्यवहार व थप्पड़ जड़ने के मामले में न्यायालय में मुकदमा दायर करने के प्रस्ताव को समर्थन दिया. भुस्टा ने भी निर्णय लिया कि इस मामले से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्य न्यायाधीश, केंद्रीय गृह मंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, प्रधान सचिव आदि को अवगत कराया जायेगा और न्याय की मांग की जायेगी.

पदाधिकारियों ने कहा कि इस घटना से शिक्षकों की प्रतिष्ठा सार्वजनिक रूप से हनन हुई है. इसके विरुद्ध विश्वविद्यालय विभागों व कॉलेजों में कलमबंद हड़ताल की जायेगी. इसकी तिथि निर्धारित करने का जिम्मा महासचिव प्रो जगधर मंडल को सौंपा गया. इसके इतर यूजीसी द्वारा घोषित सप्तम वेतनमान लागू करने के लिए कठोर व निर्णायक लड़ाई लड़ने का निर्णय लिया गया. भुस्टा की प्रत्येक इकाई से प्रति सदस्य 25 रुपये शुल्क भुस्टा को अंशदान में दिया जायेगा. एसएम कॉलेज में भुस्टा इकाई का पुनर्गठन 18 अप्रैल तक किया जायेगा. विवि से बकाया राशि के भुगतान के लिए कुलपति से संगठन के पदाधिकारी मिल कर निदान निकालेंगे.

लंबित प्रोन्नति प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने पर भी बात की जायेगी. मारवाड़ी कॉलेज से स्थानांतरित शिक्षकों काे वापस करने की मांग विवि से की गयी. मुंगेर विवि के गठन होने के बाद शिक्षकों को मुंगेर व भागलपुर विवि चयन करने का अवसर देने की मांग की गयी. संगठन की आमसभा 18 अप्रैल को होगी. अतिथि व्याख्याताओं की मांगों के प्रति सहानुभूतिपूर्वक विचार करने के लिए कुलपति से आग्रह करने का निर्णय लिया गया. इस मौके पर अध्यक्ष प्रो डीएन राय, महासचिव प्रो जगधर मंडल, प्रो श्रीभगवान सिंह, प्रो प्रभात कुमार राय, प्रो अरविंद, प्रो वेद व्यास मुनि, प्रो सुधीर सिंह, प्रो रमन सिन्हा, प्रो राजीव कुमार सिंह, प्रो पीके पांडेय, प्रो आरके चौधरी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version