7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीसीटीवी फुटेज में दिखा रेस्तरां में आग लगा कर भागता युवक

भागलपुर : 24 मार्च को देर रात आदमपुर के हनुमान नगर स्थित मिर्च मसाला रेस्तरां में लगी भीषण आग मामले में पुलिस के हाथ सीसीटीवी फुटेज लगा है. इसमें आग शॉट सर्किट से नहीं बल्कि आग लगाये जाने की बात सामने आयी है. स्थानीय लोगों में व्यावसायिक प्रतिद्वंदिता में हुई साजिश की चर्चा है. दुकान […]

भागलपुर : 24 मार्च को देर रात आदमपुर के हनुमान नगर स्थित मिर्च मसाला रेस्तरां में लगी भीषण आग मामले में पुलिस के हाथ सीसीटीवी फुटेज लगा है. इसमें आग शॉट सर्किट से नहीं बल्कि आग लगाये जाने की बात सामने आयी है. स्थानीय लोगों में व्यावसायिक प्रतिद्वंदिता में हुई साजिश की चर्चा है. दुकान के ठीक सामने मौजूद एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में सारा घटनाक्रम कैद हो गया है. इसमें रात 11.03 बजे एक युवक जिसे उक्त दुकान का स्टाफ भी कहा जा रहा है

वह दुकान का शटर खोलते देखा गया. वहीं दुकान में घुस कर पहले उसने लाइट जलायी और दुकान में करीब एक मिनट तक कुछ करने के बाद दुकान की बत्ती को बंद कर बाहर निकल गया. बाहर निकलते समय दुकान के भीतर काउंटर पर से आग की लपट उठती देखी जा रही है. आग लगने की पुष्टि के लिए उक्त युवक ने 11.04 बजे दुकान का शटर गिराते समय उसने शटर के नीचे से लगे आग को झांक कर देखा है. फिर आराम से शटर को लगाकर वहां से वह भाग निकला. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि फुटेज के आधार पर अगर दुकान मालिक केस दर्ज कराता है तो जांच की जायेगी. मामले में वरीय अधिकारियों से भी सलाह ली जायेगी.

लोगों को संदेह
घटना के वक्त करीब एक घंटे तक दुकान का मालिक खड़ा होकर देखता रहा, पहले धमाके के बाद चाबी लाने के लिए गया
उक्त मिर्च मसाला दुकान के पास ही एक अन्य रेस्तरां हैं, दोनों ही दुकानों के स्टाफ कुछ दिन पूर्व ही इधर उधर हुए थे
फुटेज मिलने के बावजूद दो दिन बाद भी दुकान के मालिक ने आग लगाये जाने का केस दर्ज क्यों नहीं कराया.
गोली मारकर हत्या करने और सिर काटने के मामले में पांच आरोपित दोषी, 14 रिहा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें