पोल न तार, बिना कनेक्शन ही ग्रामीणों को भेजा बिल
घोघा के पन्नूचक महादलित टोला का मामला घोघा/कहलगांव : बिजली विभाग का एक और अजूबा कारनामा सामने आया है. घोघा के पन्नूचक महादलित टोले में न पोल है न तार और विभाग ने यहां के 13 लोगों को बिना बिजली कनेक्शन के ही बिल भेज दिया है. यही नहीं बिल में पिछले माह का बकाया […]
घोघा के पन्नूचक महादलित टोला का मामला
घोघा/कहलगांव : बिजली विभाग का एक और अजूबा कारनामा सामने आया है. घोघा के पन्नूचक महादलित टोले में न पोल है न तार और विभाग ने यहां के 13 लोगों को बिना बिजली कनेक्शन के ही बिल भेज दिया है. यही नहीं बिल में पिछले माह का बकाया भी दर्शा दिया गया है. प्रत्येक व्यक्ति को 10783 रुपये का बिल थमाया गया है. जिन लोगों को बिल भेजे गये हैं उनमें सुभाष मंडल, ब्रह्मदेव दास, प्रमोद दास, दिनेश तांती, निरंजन, भीखन, बासुकी, सीताराम, ब्रह्मदेव, बुच्चो, डब्लू, गौरी, जयराम शामिल हैं. विभाग के इस कारनामे से ये लोग हतप्रभ और परेशान हैं. ये अपनी समस्या लेकर जनप्रतिनिधियों के पास पहुंच रहे हैं.
अनुमंडल में लगे शिविर में दिया था आवेदन : ग्रामीणों ने बताया कि बहुत दिन पहले कहलगाांव अनुमंडल परिसर में बिजली शिविर लगाया गया था, जिसमें हमलोगों ने यह सोचकर बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन दिया था कि गांव में पोल-तार और ट्रांसफॉर्मर लग जायेंगे. लेकिन, अबतक पोल-तार तो नहीं लगे, लेकिन बिल भेज दिया.
कहते हैं जेइ : विभाग के जेइ दीपू कुमार ने बताया कि यदि गांव में पोल-तार-ट्रांसफॉर्मर नहीं हैं, तो लोग विभाग को जानकारी दें. उन्हें बिजली बिल का भुगतान नहीं करना होगा.