विसर्जन में चलायी गोली, दो घायल

नाथनगर : मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के मधुसूदनपुर गांव में मंगलवार रात करीब 10 बजे प्रतिमा विसर्जन जुलूस में शराब के नशेे में युवक ने गोली चला दी. गोली चलने से दो लोग घायल हो गये. घायलों में एक संजय यादव का इलाज जेएलएनएमसीएच में चल रहा है. जानकारी के मुताबिक प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2018 4:50 AM

नाथनगर : मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के मधुसूदनपुर गांव में मंगलवार रात करीब 10 बजे प्रतिमा विसर्जन जुलूस में शराब के नशेे में युवक ने गोली चला दी. गोली चलने से दो लोग घायल हो गये. घायलों में एक संजय यादव का इलाज जेएलएनएमसीएच में चल रहा है. जानकारी के मुताबिक प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक युवक ने शराब पी रखी थी. उसके हाथ में बंदूक भी था जिसे वो बार बार भीड़ मे खुलेआम लहरा रहा था. इसी क्रम में अचानक फायरिंग हो गयी.

इससे मौके पर मौजूद मधुसूदनपुर के संजय यादव और उपेंद्र यादव घायल हो गये. संजय यादव को हाथ में और उपेंद्र यादव को कमर में गोली लगने की बात कही जा रही है. दोनों एक ही गोली से घायल हुआ है. उधर प्रतिमा का विसर्जन मधुसूदनपुर घाट पर देर रात किया गया. इस बाबत थाना प्रभारी नसीम खान ने बताया कि गोली चलने से कुछ लोगो के घायल होने की बात सामने आयी है. मामले की जांच की जा रही है. दोषियों को चिह्नित कर उस पर कार्रवाई होगी. हालांकि इस बारे में पूछे जाने पर संजय यादव ने कहा कि उसे नहीं पता कहां से आकर गोली लगी.

विसर्जन के दौरान मारपीट, तनाव

Next Article

Exit mobile version