महिला मरीज की मौत पर रहमान क्लिनिक में हंगामा, तोड़फोड़

भागलपुर : भर्ती होने के 12 घंटे के अंदर महिला मरीज की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने तातारपुर थानाक्षेत्र स्थित रहमान क्लिनिक पर मंगलवार की सुबह जमकर हंगामा किया. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने क्लिनिक के रिसेप्शन पर लगे शीशे को तोड़ दिया. माैके पर मौजूद डॉक्टर ने परिजनों को कड़ी मशक्कत के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2018 4:51 AM

भागलपुर : भर्ती होने के 12 घंटे के अंदर महिला मरीज की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने तातारपुर थानाक्षेत्र स्थित रहमान क्लिनिक पर मंगलवार की सुबह जमकर हंगामा किया. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने क्लिनिक के रिसेप्शन पर लगे शीशे को तोड़ दिया. माैके पर मौजूद डॉक्टर ने परिजनों को कड़ी मशक्कत के बाद समझाया,

तब जाकर परिजनों का गुस्सा ठंडा हुआ. इसके बाद हंगामा करने वाले लाश को लेकर चले गये. जानकारी के मुताबिक, जमालपुर जिले के गोगरी निवासी अमीरुन्निशां (28 वर्ष) को डेढ़ माह का गर्भ था. परेशानी होने पर उसे तातारपुर पेट्रोल पंप के सामने स्थित डॉ रहमान के क्लिनिक पर सोमवार की रात करीब दस बजे लाया गया. परिजनों के मुताबिक, सोमवार की रात 11 बजे अमीरुन्निशां का आपरेशन किया. उसे बी निगेटिव खून की जरूरत थी. बड़ी मशक्कत के बाद खून उपलब्ध कराया गया. जहां इलाज के दौरान मंगलवार की सुबह करीब दस बजे उसकी मौत हो गयी. इसके बाद परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया.

परिजनों का आरोप था कि इलाज में लापरवाही के कारण मौत हुई. हंगामा के दौरान आक्रोशित परिजनों ने डॉक्टर के क्लिनिक के रिसेप्शन पर लगे शीशो को तोड़ दिया. मौके पर पहुंचे डॉ इम्तियाजुर्रहमान ने मृतका के इलाज के बाबत सारी कांप्लिकेशंस एवं ब्योरा बताया. तब जाकर परिजनों का गुस्सा ठंडा हुआ. इसके बाद लाश लेकर परिजन चले गये.

अमीरुन्निशां को जब ऑपरेशन के लिए लाया गया. तब ही उसकी हालत नाजुक थी. यूटरस के अंदर ब्रस्ट होने के कारण फेलोपियन ट्यूब में करीब तीन लीटर खून जमा हो गया था. ऑपरेशन के बाद उसे बी निगेटिव खून की अत्यधिक खून की जरूरत थी. जो खून लाया गया, वह मरीज की जान बचाने में नाकाफी था. पूरे प्रयास के बावजूद उसकी जान नहीं बचायी जा सकी.
डॉ इम्तियाजुर्रहमान, एमडी रहमान क्लिनिक सह सर्जन

Next Article

Exit mobile version