बिहार : भारतीय वायु सेना सुरक्षा के कार्पोरल शहीद नीलेश को मिला शौर्य चक्र सम्मान

सुलतानगंज : राष्ट्रपति भवन नयी दिल्ली में मंगलवार शाम उधाडीह के शहीद नीलेश नयन को मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया. महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शौर्य चक्र सम्मान उनकी पत्नी निशा नयन व मां बुलबुल देवी को प्रदान किया. विगत दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उधाडीह स्थित आवास पर जाकर उनके परिजनों से मिले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2018 8:28 AM
an image
सुलतानगंज : राष्ट्रपति भवन नयी दिल्ली में मंगलवार शाम उधाडीह के शहीद नीलेश नयन को मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया. महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शौर्य चक्र सम्मान उनकी पत्नी निशा नयन व मां बुलबुल देवी को प्रदान किया. विगत दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उधाडीह स्थित आवास पर जाकर उनके परिजनों से मिले थे. शौर्य चक्र सम्मान मिलने पर पिता तरुण प्रसाद सिंह, भाई नितेश कुमार, परिजन विनय कुमार सहित एस के प्रोग्रामर, स्वीटी, रीता सिंह, पार्वती देवी, संजय कुमार सिंह, हर्षवर्द्धन, प्रेमप्रभात सिंहा आदि ने हर्ष व्यक्त किया है.
बताते चलें कि भारतीय वायु सेना सुरक्षा के कार्पोरल नीलेश कुमार नयन ने जम्मू-कश्मीर में 10 अक्तूबर, 2017 की रात आतंकवादियों की खोज के लिए घेराबंदी की थी. 11 अक्तूबर सुबह 4:40 बजे भारी संख्या में हथियारबंद आतंकवादियों ने स्वचालित हथियार से कार्पोरल नीलेश कुमार नयन पर हमला किया. गोलीबारी के दौरान वो घायल हो गये. अनुकरणीय साहस का प्रदर्शन करते हुए जख्मी नीलेश ने एक आतंकवादी को मार गिराया. आतंकवादी द्वारा गोलीबारी जारी था. इसी दौरान दूसरे आतंकवादी को भी जख्मी कर दिया. उन्हें कई गोलियां लगी थी. इस कारण नीलेश वीरगति को प्राप्त हुए. आतंकवादियों का मुकाबला करते हुए पराक्रम, दृढ़ संकल्प और सघापन की भावना का प्रदर्शन करते हुए राष्ट्र के लिए सर्वोच्च बलिदान देकर सुलतानगंज को गौरवान्वित किया.

Next Article

Exit mobile version