मिला अल्टीमेटम, 24 घंटे में काम पर नहीं आये कार्यपालक सहायक, तो होंगे कार्य मुक्त
डीएम ने जारी किया निर्देशप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति आयोग के सदस्यUPS: पुरानी पेंशन बहाली का […]
डीएम ने जारी किया निर्देश
संघ का हड़ताल जारी करने का एलान
भागलपुर : जिलाधिकारी आदेश तितरमारे ने कार्यपालक सहायक को 24 घंटे के अंदर काम करने का अल्टीमेटम बुधवार को जारी कर दिया. उन्होंने सभी से समय सीमा के अंदर काम पर लौटने के लिये कहा, अन्यथा उन्हें कार्य मुक्त कर देंगे. उक्त निर्देश के बावजूद बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ ने हड़ताल जारी रखने का एलान किया है. संघ ने आंदोलन के उग्र होने और हटाने की कार्रवाई होने पर सामूहिक इस्तीफे की धमकी दे डाली. संघ सदस्य इस्तीफा के साथ आमरण अनशन पर चले जायेंगे. इधर हड़ताल का असर सरकारी कार्यालय के कामकाज के अतिरिक्त आरटीपीएस व लोक शिकायत निवारण की सेवाओं पर भी है.
संघ के ओमकुमार जायसवाल ने बताया कि सरकार डराने-धमकाने की ओछी मानसिकता से बाज आये. संघ के जिला अध्यक्ष राहुल चौहान ने बताया कि अफसरशाही बरदाश्त नहीं करेंगे. वेतनमान संविदा कार्यपालक सहायक का हक है और इसको लेकर रहेंगे. मौके पर मुकेश कुमार, सोनू कुमार, प्रवीण, विश्वनाथ अनुज, श्वेता, मो ईकबाल, मो जफीर आलम, तनवीर कलीम, बाबू नसरत उल्लाह खान, निकहत जहां, एहराज मिस्बाह, रविश गुप्ता, संजीव, उत्तम, वर्षा रानी आदि उपस्थित थे.