सीबीआइ करेगी बैंक व प्रशासन के 13 कर्मियों से पूछताछ, सूची तैयार
भागलपुर : जिला परिषद में हुए सृजन घोटाले को लेकर पूछताछ का सिलसिला फिर से शुरू किया जायेगा. इसके लिये बैंक व सरकारी महकमे के 13 कर्मियों की सूची सीबीआइ ने तैयार की है. जांच एजेंसी सभी से घोटाले से जुड़ी बातों पर पूछताछ करेगी. बचे हुए लोगों से बारी-बारी से पूछताछ की जायेगी. पूछताछ […]
भागलपुर : जिला परिषद में हुए सृजन घोटाले को लेकर पूछताछ का सिलसिला फिर से शुरू किया जायेगा. इसके लिये बैंक व सरकारी महकमे के 13 कर्मियों की सूची सीबीआइ ने तैयार की है. जांच एजेंसी सभी से घोटाले से जुड़ी बातों पर पूछताछ करेगी. बचे हुए लोगों से बारी-बारी से पूछताछ की जायेगी. पूछताछ में आनेवाली नयी बातों को सीबीआइ सप्लीमेंट्री(पूरक) चार्जशीट में जोड़ेगी. इस तरह और भी मामले में आरोपित बनाये जा सकते हैं. बता दें कि जिला परिषद के नाजिर रहे राकेश यादव ने ग्रामीण क्षेत्र की विभिन्न योजनाओं की राशि को सृजन समिति व संबंधित बैंक कर्मियों के साथ मिलकर गबन कर लिया था. नाजिर द्वारा फर्जी बैंक स्टेटमेंट के आधार पर जिले के पदाधिकारियों को भी अंधेरे में रखा.
सृजन के आरोपित वरुण कुमार सिन्हा की अग्रिम जमानत रद्द : सीबीआइ कोर्ट ने बैंक ऑफ बड़ौदा के पूर्णिया शाखा में प्रबंधक पद पर रहे वरुण कुमार सिन्हा की अग्रिम जमानत को रद्द कर दिया. सीबीआइ ने अपनी चार्जशीट में वरुण कुमार सिन्हा को भी आरोपित बनाया है. वहीं जेल में बंद अन्य बैंक अधिकारी अरुण कुमार ने नियमित जमानत को लेकर हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. हाइकोर्ट ने मामले में सीबीआइ से केस डायरी मांगी है. उनकी जमानत की अर्जी सीबीआइ कोर्ट ने पिछले दिनों खारिज कर दी थी.
कईयों के आर्म्स लाइसेंस रद्द करने की िसफारिश : सृजन के कुछ आरोपी के आर्म्स लाइसेंस रद्द करने को लेकर नोटिस जारी हुआ था. अब उन्हें रद्द करने की िसफारिस की जा रही है.
सप्लिमेंट्री चार्जशीट में जोड़े जायेंगे बयान में हुए खुलासे
इन लोगों से होगी पूछताछ
सरकारी कर्मी
1. नंद किशोर मालवीय, रिटायर सहायक प्रशासी पदाधिकारी, भागलपुर.
2. प्रभास चंद्र सिंह, क्लर्क, भू अर्जन विभाग
3. रंजीत शंकर प्रसाद, प्रशासक, सृजन समिति
4. राजेश कुमार, इंस्पेक्टर, पुलिस लाइन
विभिन्न बैंक कर्मी
1. संजय कु0 सिंह, पीएनबी बाजार शाखा, भागलपुर.
2. पंकज कुमार सिंह, सहायक प्रबंधक,
एसबीआइ सबौर
3. अविनाश चंद्र झा, कैश ऑफिसर, एसबीआइ सबौर
4. जयप्रकाश साहा, सहायक प्रबंधक, सिंडिकेट बैंक
5. अमित कुमार, पदाधिकारी, कैनरा बैंक
6. प्रेम शंकर शर्मा, पदाधिकारी, पीएनबी सबौर
7. सोनाली झा, पदाधिकारी, पीएनबी सबौर
8. सूरज कु0, आशुलिपिक इंडियन बैंक सबौर
9. ज्ञान कमल, शाखा प्रबंधक, बीओआइ सबौर
सृजन इफैक्ट वाले विभाग के कैशबुक में होगा घोटाले का जिक्र
सृजन के इफैक्ट वाले विभाग के कैशबुक में घोटाले का जिक्र होगा. पहली बार कैशबुक में यह उल्लेख होगा कि संबंधित विभाग की राशि सृजन घोटाले में गबन हो गयी है और संबंधित राशि के गबन की जांच सीबीआइ कर रही है. इस राशि के अलावा बची हुई राशि को कैशबुक में लिखा जायेगा.
बैंक ऑफ बड़ौदा से नजारत ने बंद कराया खाता, 98 लाख रुपये करवा रही जमा : सृजन घोटाले के कारण जिला नजारत ने बैंक ऑफ बड़ौदा का खाता बंद कर दिया है. इस खाते से 98 लाख रुपये की राशि को निकाल लिया गया है. इस राशि को सरेंडर किया जायेगा. राशि सरेंडर करने को लेकर प्रक्रिया शुरू हो गयी है. घोटाले के बाद जिला नजारत बंद है तथा वित्त विभाग के मार्गदर्शन मिलने पर उसे अप्रैल से खोला जा रहा है.