कहलगांव : घोघा थाना क्षेत्र के ओलपुरा में जमीन विवाद के कारण दो पक्षों में मारपीट हुई. जिस कारण नमामि गंगे के प्रखंड संयोजक अवध बिहारी पाठक जख्मी हो गये जिसका इलाज भागलपुर में कराया जा रहा है. घोघा थाना में दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. घटना 26 मार्च की शाम लगभग सात बजे की है.
अवध पाठक द्वारा दिये आवेदन के अनुसार, 26 मार्च की शाम में एकाएक उसके घर में एकाएक रोड़ेबाजी शुरू हो गयी. जब उसने घर का मुख्य दरवाजा खोला तो महदेवापुर के रहीश यादव, बिठला यादव, मनोज यादव, छतीश यादव सहित 20 से 25 लोग ईंट बरसाते नजर आये. मुझे देखते ही कुछ लोग मुझे लाठी और रड से पिटाई करने लगे और कुछ लोग घर के अंदर घुसकर मेरे परिवार वालों को मारने का प्रयास करने लगे. इस बीच गांव के लोग आये गये तो सभी वहां से भाग निकले.
वहीं दूसरी ओर से महदेवापुर के कालेश्वर यादव विरेंद्र कुमार ने घोघा थाना में आवेदन देकर बताया कि उक्त दिन शाम को काम करके लौट रहा था कि अवध बिहारी पाठक के घर के सामने आते ही उसने अपने चार पांच साथियों के साथ मिल कर गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे. उन्होंने जेब से 15 सौ रुपये निकालने का आरोप भी लगाया. विरोध करने पर अवध और उसका भाई दौड़ कर घर के अंदर से हथियार ले आया और हम पर तान दिया. हथियार देखकर जब भागने लगे तो उनलोगों ने दरवाजे पर रखे ईंट के टुकड़े लेकर पीछे से मुझे मारने लगे. किसी तरह वहां से भागकर जान बचायी है.
इस संबंध में घोघा थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है. जांच की जा रही है. वहीं ग्रामीण सूत्रों की माने तो मामला बारह बीघे जमीन की बिक्री का है. जिसका मालिकाना हक अवध बिहारी पाठक को भू–स्वामी ने दिया है.